Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला की 16 पंचायतों में 30 मार्च को होगा चुनाव, नॉमिनेशन 17 से शुरू; देखें पूरा शेड्यूल

    पटियाला ब्लॉक की 16 ग्राम पंचायतों में 30 मार्च को चुनाव होंगे। नामांकन दाखिल करने की तिथि 17 मार्च सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 मार्च दोपहर 3 बजे तक होगी। चुनाव संपन्न होते ही संबंधित मतदान केंद्रों पर ही वोटों की गिनती की जाएगी और एक अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    By Rohit Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    पटियाला की 16 पंचायतों के सदस्यों के चुनाव 30 मार्च को होंगे

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जिला पटियाला के ब्लॉक की 16 ग्राम पंचायतों भठलां, बीड़ बहादरगढ़, दीलवाल, फार्म बहादरगढ़, माजरी, पीर कॉलोनी , विद्या नगर, हीरा कॉलोनी , गुरु नानक नगर, हर गोबिंद कॉलोनी , करहेड़ी, कस्बा रुड़की, महिमदपुर जट्टां, नवां महिमदपुर जट्टां, शमसपुर और शेखपुर कंबोआं के सदस्यों के चुनाव 30 मार्च को कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए  नामांकन दाखिल करने की तिथि 17 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 मार्च दोपहर 3 बजे तक होगी और 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 मार्च दोपहर 3 बजे तक होगी और इसके बाद 30 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे।

    17 मार्च को जारी होगा नोटिफिकेशन

    चुनाव संपन्न होते ही संबंधित मतदान केंद्रों पर ही वोटों की गिनती की जाएगी और एक अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुनाव कार्यक्रम से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जाएगी। इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त, पटियाला को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि जिला पटियाला के ब्लॉक सनौर की इन 16 पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने की तिथि से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

    चुनाव आयोग ने पार्टी प्रधानों व नेताओं से बातचीत का दिया

    भारत के चुनाव आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टियों से 30 अप्रैल तक ईआरओ, डीईओ या सीईओ स्तर पर अनसुलझे मुद्दों के संबंध में सुझाव मांगे हैं।

    राजनीतिक दलों को जारी किए गए एक पत्र में आयोग ने स्थापित कानून के अनुसार चुनाव प्रक्रियाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए पार्टी प्रधानों और वरिष्ठ सदस्यों के साथ चर्चा का निमंत्रण देते हुए सुझाव देने के लिए कहा है।

    पिछले सप्ताह भारतीय चुनाव आयोग के सम्मेलन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ, डीईओ और ईआरओ को निर्देश दिए थे कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें और बैठकों में प्राप्त किसी भी सुझाव को स्थापित कानूनी ढांचे के तहत कड़ाई से लागू करें तथा 31 मार्च 2025 तक इस संबंध में कार्यवाही रिपोर्ट आयोग को सौंपें। आयोग ने राजनीतिक दलों से इन निर्देशों का सक्रिय रूप से पालन करने का आग्रह किया है।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर और जालंधर में करनी थी टारगेट किलिंग, BKI के 3 आतंकी गिरफ्तार; बरामद हुए ये खतरनाक हथियार