Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोट डालना तो अपने बच्चों का चेहरा याद करना...', परनीत कौर बोलीं- ड्रग्स की लत ने आज उनको चोर बना दिया

    Updated: Tue, 21 May 2024 03:38 PM (IST)

    पटियाला से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर (Patiala BJP Candidate Preneet Kaur) ने आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झाड़ू वाले (आम आदमी पार्टी) और कांग्रेसी मिले हैं। अगर वोट मांगने आएं तो कहना कि पहले 28 हजार रुपये प्रति महिला दो फिर बात सुनेंगे। साथ ही वह बैठकों में कह रही हैं कि आप वोट डालने जाएं तो अपने बच्चों का चेहरा सामने जरूर रखें

    Hero Image
    Punjab Lok Sabha Election 2024: परनीत कौर बोलीं- ड्रग्स की लत ने आज बच्चों को चोर बना दिया

    जेएनएन, पटियाला। Punjab News भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर (Preneet Kaur) महिलाओं को उनकी शक्ति याद करवाकर आधी आबादी को साधने में जुटी हैं। वह बैठकों में कह रही हैं कि आप वोट डालने जाएं तो अपने बच्चों का चेहरा सामने जरूर रखें। ड्रग्स की लत ने बच्चों को चोर बना दिया है। रोजगार नहीं मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव के दौरान एक हजार रुपये महिलाओं को देने का वादा किया गया था। झाड़ू वाले (आम आदमी पार्टी) और कांग्रेसी मिले हैं। अगर वोट मांगने आएं तो कहना कि पहले 28 हजार रुपये प्रति महिला दो, फिर बात सुनेंगे।

    पटियाला स्थित न्यू मोती बाग में सुबह 9.15 बजे हलचल शुरू हो जाती है। गाड़ियां तैयार थीं। सुबह 9.30 बजे परनीत कौर गाड़ी में बैठ जाती हैं। इससे पहले वह एक घंटे तक आए हुए लोगों के साथ अलग-अलग बैठक कर रही थीं।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: खुशखबरी! पंजाब में अक्टूबर से महिलाओं को हर माह मिलेंगे इतने रुपए, सीएम मान ने की घोषणा

    काफिला सनौर विधानसभा क्षेत्र के काठगढ़ गांव की तरफ बढ़ा। रास्ते में ही सूचना आ गई कि कुछ किसान वहां पर विरोध करने के लिए पहुंच गए हैं।

    झाड़ू वाले कर रहे किसान के रूप में विरोध

    परनीत के चेहरे पर एक पल के लिए शिकन तो आई। साथ ही, उन्होंने कहा कि ये झाड़ू वाले हैं, जो किसान के रूप में विरोध कर रहे हैं। बैठक स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक थी।

    जैसे ही परनीत कौर बोलने लगीं तो महिलाएं उठकर जाने लगीं। नाटकीय माहौल में परनीत कौर कहती हैं कि बीबियों आपकी गैरहाजिरी कोई नहीं लगा सकता। मनरेगा की दिहाड़ी केंद्र सरकार की तरफ से आती है। आपने प्रधानमंत्री चुनना है। इसके बाद जो महिलाएं उठ कर जाने लगी थीं, वे बैठ गईं।

    गाड़ी में बैठते ही परनीत कौर कहती हैं कि देखा किस प्रकार से लोगों को धमकाया जा रहा है। महिलाओं को कहा गया है कि अगर आप नहीं उठती तो उन्हें मनरेगा के तहत अनुपस्थित कर दिया जाएगा। इससे पहले वह मोदी की गारंटी लखपति दीदी का जिक्र करना नहीं भूलती हैं।

    किसान हक की लड़ाई लड़ रहे या राजनीतिक दलों की: परनीत

    वह कहती हैं कि कई राज्यों में यह योजना चल रही है, लेकिन पंजाब सरकार ने इस योजना का लाभ आप लोगों तक पहुंचने नहीं दिया। परनीत कौर सवाल खड़े करती हैं कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं या राजनीतिक दलों के।

    यह विधानसभा का चुनाव नहीं और न ही सरपंची का है। यह देश का चुनाव है। आज देश को मजबूत सरकार चाहिए। यह बात वह सार्वजनिक बैठकों में भी करती हैं। दीवानवाला में बैठक के दौरान परनीत कौर कहती हैं कि केजरीवाल कानूनी दायरे के तहत जेल गए, उसी कानूनी दायरे के तहत बाहर आए।

    अब आप वाले कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो, ताकि केजरीवाल को वापस जेल न जाना पड़े। अगर आप लड़ ही 22 सीटों पर रहे हो। लोग पंजाब के नाम पर आपको वोट इसलिए दे दें कि केजरीवाल को जेल न जाना पड़े।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में BJP को बड़ा झटका, पूर्व MLA सुखपाल नन्नू ने ज्वाइन की 'आप'

    comedy show banner
    comedy show banner