Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: खुशखबरी! पंजाब में अक्टूबर से महिलाओं को हर माह मिलेंगे इतने रुपए, सीएम मान ने की घोषणा

    Updated: Tue, 21 May 2024 12:21 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने सोमवार को लुधियाना संसदीय क्षेत्र से अशोक पराशर पप्पी के लिए रोड शो का आयोजन किया। इस बीच उन्होंने राज्य की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति महीना जल्द देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 5200 करोड़ रुपए की बचत कर ली है जिससे अब महिलाओं को दी गई पहली गारंटी को आने वाले पांच से सात महीने में पूरा किया जाएगा।

    Hero Image
    Punjab News: खुशखबरी! पंजाब में अक्टूबर से महिलाओं को हर माह मिलेंगे इतने रुपए

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab News: प्रदेश की महिलाओं को अक्टूबर महीने से एक हजार रुपये प्रति महीना मिलने लगेगा। यह घोषणा सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हलका पूर्वी के टिब्बा रोड पर निकाले गए रोड शो के दौरान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 करोड़ रुपए खर्च आएगा

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अक्टूबर तक बजट से लगभग सात हजार करोड़ की बचत होने जा रही है। इस पैसे से और इसी महीने से वह अपनी पहली गारंटी महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने को पूरा करेंगे। महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीना देने के लिए लगभग 55 सौ करोड़ रुपये खर्च आना है।

    लोकसभा चुनाव में आप को नंबर वन बनाना उद्देश्य

    जब हमारे पास सात हजार करोड़ रुपये हो जाएंगे तो वे इस गारंटी को शुरू कर देंगे ताकि अगर एक बार योजना शुरू हो जाए तो फिर बंद न हो।

    उन्होंने लुधियाना के मतदाताओं से अपील की कि वे इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को नंबर एक बना दें ताकि पार्टी का सांसद केंद्र से योजनाएं लाकर लुधियाना को विकास में भी नंबर एक बना सके।

    मान ने कहा कि कड़ी धूप में भी लोगों का घंटों रोड शो के लिए खड़ा रहना इसका प्रमाण है कि लोग आम आदमी पार्टी को दिल से चाहते हैं।

    एक जून को होगा मतदान

    पंजाब में आने वाली एक जून को वोटिंग होनी है। ऐसे में राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जोरो से जुटे हैं। इसी क्रम में भगवंत मान और केजरीवाल भी पंजाब में जमकर रैलियां कर रहे हैं।

    पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। इसी के साथ भाजपा, कांग्रेस शिअद और बसपा पार्टी भी चुनावी मैदान में है। राजनीतिक समीकरणों को साधते हुए सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: 21 व 22 मई को बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के घर जाकर डलवाए जाएंगे वोट, 54 टीमें हुईं तैयार