हांगकांग से जुड़े नाभा जेल ब्रेक के तार, वहां रह रहे गैंगस्टर ने रची पूरी साजिश
नाभा जेल ब्रेक की पूरी साजिश हांगकांग में रची गई। वहां रह रहे एक गैंगस्टर रमनदीप सिंह रोमी ने पूरी साजिश रची और इसक लिए फंडिंग की।
जेएनएन, पटियाला। नाभा जेल ब्रेक कांड के तार हांगकांग से जुड़ गए हैं। पूरी वारदात की साजिश हांगकांग में रह रहे गैंगस्टर रमनदीप सिंह राेमी ने रची थी। पटियाला रेंज के डीआइजी आशीष चौधरी ने कहा कि माेगा में पकड़ा गया गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों विधानसभा में मतदान के बाद पंजाब लौटा था।
डीआइजी आशीष चौधरी ने यहां सोमवार को मीडिया से बातचीत में पटियाला व मोगा पुलिस की टीेमों द्वारा नाभा जेल ब्रेकके बाद भागे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों काे तीन साथियों के साथ मोगा के गांव ढुडीके में पकड़ जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह सेखों नाभा जेल ब्रेक का मास्टर माइंड था। सेखों को उसके चचेरे भाई मनवीर सिंह सेखों, कुलविंदर सिंह एवं राजविंदर सिंह को रविवार को पकड़ा गया था। इन लोगों को गोल्डी नाम के एक एनआरआइ के घर से पकड़ा है।
यह भी पढ़ें: लुधियाना में खाली प्लाट से बरामद हुए चार हैंड ग्रेनेड व 26 तोप के गोले
डीआइजी ने बताया कि उनके पास ये 15 जाली पहचान पत्र, देा छीनी हुई कारें और हथियार बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि जेल ब्रेक मामले के तार हांगकांग में रह रहे गैंगस्टर रमनप्रीत सिंह सिंह रोमी के साथ जुड़े हैं । उसने ही सारी साजिश रची और इसके लिए फंडिंग की।
यह भी पढ़ें: नाभा जेल ब्रेक में भागा गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों तीन साथियों सहित काबू
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तक कल पकड़े गए चारों गैंगस्टर अन्य राज्य में शांत बैठे थे और मतदान के बाद पंजाब में आ गए थे। गुरप्रीत सेंखों सहित चारों को आज नाभा की अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने सभी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गैंगस्टर जहां से पकड़े गए उस मकान एक पार्टी के झंडे मिलने की चर्चा, पुलिस का इन्कार
दूसरी ओर, यह चर्चा है कि जिस एनआरआइ गोल्डी के घर से इन गैंगस्टरों को पकड़ा गया है वहां से एक राजनीतिक पार्टी के झंडे मिले हैं, लेकिन पुलिस ने इस बात से साफ इन्कार किया है। इस चर्चा से राजनीतिक माहौल भी गर्माने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।