कांस्टेबल ने खनौरी बॉर्डर से ट्रॉली चुराकर चाचा के पास छिपाई, पुलिस ने दबोचा; किसानों बोले- AC, कूलर भी चोरी
खनौरी बॉर्डर से चोरी हुई ट्रॉलियों में से एक को कांस्टेबल ने चुराकर अपने चाचा के पास छिपा दिया था। डीआईजी शंभू द्वारा किसानों को सामान सौंपते समय चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने ट्रॉली बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। किसानों का कहना है कि उनकी ट्रॉलियों के अलावा एसी कूलर नगदी और अन्य सामान भी चोरी हुआ है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। Kisan Andolan: खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) से किसानों की जो ट्रॉलियां चुराई गईं, उनमें से एक कांस्टेबल ने चुराकर अपने चाचा के पास छिपा दी थी। रोचक बात यह कि इस ट्रॉली की चोरी की जानकारी तब सामने आई जब डीआईजी शंभू व खनौरी बॉर्डर से चुराया गया सामान बरामद करवाने के बाद किसानों को सौंप रहे थे। पुलिस ने रविवार को ट्रॉली रिकवर करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कांस्टेबल ने अपने चाचा के पास छिपाई थी ट्रॉली
कुछ दिन पहले डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू किसानों को उनका सामान सौंप रहे थे। इस दौरान जगजीत सिंह निवासी तपा की ट्रॉली चोरी होने का मामला सामने आया था।
जांच में पुलिस ने पाया कि यह ट्रॉली कांस्टेबल वरिंदर सिंह ने चोरी की थी जिसे उसने अपने चाचा परमजीत सिंह के गांव पातड़ां में रखवा दिया था।
डीएसपी पातड़ां इंदरपाल सिंह चौहान ने बताया कि पहले चाचा परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रॉली रिकवर की गई और उसके बाद पुलिस लाइन पातड़ां में तैनात कांस्टेबल को काबू किया गया।
किसानों ने कहा ये सामान भी हुआ चोरी
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसानों का कहना है कि उनकी केवल ट्रालियां ही चोरी नहीं हुईं बल्कि एसी, कूलर, नगदी व अन्य सामान भी चोरी हुआ है। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) किसान आंदोलन स्थल से चोरी तीन ट्रालियां व एक ट्रैक्टर छह किलोमीटर दूर स्थित गांव लोह सिंबली में बरामद हो चुका है।
थाना घनौर की पुलिस ने इसी गांव के आटो मैकेनिक टिंकू पर मामला दर्ज कर उसे काबू किया था। टिंकू शंभू से एक ट्रैक्टर से तीनों ट्रालियों को खींचकर लोह सिंबली ले आया था और मोटर वर्कशॉप में खड़ी कर दी थीं।
AAP विधायक ने बताया साजिश
वहीं घनौर में ट्रॉली चोरी करने के मामले में आप विधायक के खिलाफ फेसबुक पर भी वीडियो वायरल कर आरोप लगाए थे जिसे विधायक ने अपने खिलाफ साजिश बताया। थाना खेड़ी गंडिया इलाके के गांव कुत्थाखेड़ी में भी ट्रॉली चोरी के मामले में केस दर्ज किया जा चुका है जिसकी जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।