Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के सेंट्रल जेल में गैंगस्टरों की ठाठ, 'पुरानी यादें' लिख नव लाहौरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO

    पंजाब के सेंट्रल जेल से अक्सर वीडियो सामने आते रहते हैं। गैंगस्टर खुद अपने वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। जेल के अंदर से कई बार फोन भी बरामद किए जा चुके हैं। वहीं अब एक ऐसा वीडियो आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यह वीडियो बदमाश नव लाहौरिया ने शेयर किया है जिसमें आप जेल के अंदर गैंगस्टरों के ठाठ देख सकते हैं।

    By Prem VermaEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 10:22 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के सेंट्रल जेल में गैंगस्टरों के ठाठ, 'पुरानी यादें' लिख नव लाहौरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

    पटियाला, प्रेम वर्मा। Punjab Jail Viral Video गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित अन्य गैंगस्टरों के ठाठ को लेकर अक्सर ही पंजाब की जेल सुर्खियों में रहती हैं। इस बार पटियाला की सेंट्रल जेल को गैंगस्टर नव लाहौरिया की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह यह है कि लॉरेंस व संपत नेहरा ग्रुप से जुड़े नव लाहौरिया ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर जेल की पुरानी वीडियो अपलोड की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईडी को पहले प्राइवेट किया हुआ था। लेकिन अनलॉक करते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गई है। वायरल वीडियो में गैंगस्टर ने 2019 की पटियाला जेल की यादें होने का जिक्र किया है। यह वीडियो जेल प्रबंधकों के पास भी पहुंची। लेकिन वीडियो पुरानी होने की वजह से अभी अधिकारी जांच कर रहे हैं। वहीं, इस वीडियो से यह पता चल रहा है कि गैंगस्टर कैसे जेलों के अंदर भी रौब से रहते हैं।

    वायरल वीडियो में यह दिखाई दिया

    इंस्टाग्राम पर यह वायरल वीडियो (Nav Lahoria Jail Viral Video) करीब 40 सैकेंड का है, जिसमें गैंगस्टर नव लाहौरिया के पास पांच स्मार्टफोन पड़े दिखाई देते हैं। इसके बाद वीडियो बनाने वाले ने कैमरे का फोकस बैरक में किया है, जहां पर छह से अधिक लोग अपने बिस्तर पर दिखाई देते हैं। वीडियो में कुछ लोग सो रहे हैं तो कुछ सरेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रह हैं। यही नहीं बैरक के अंदर एलसीडी भी चल रही है और बढ़िया किस्म के गद्दे व बिस्तर बिछाए हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- भारतीय स्टूडेंट्स के वीजा कैंसिल करेगा कनाडा? अभिभावकों में बढ़ रही चिंता, 2 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल

    वीडियो में दिखे इन सामान को लेकर उठे सवाल

    1. जेल के अंदर गद्दों की मंजूरी सिर्फ उन मरीजों को होती है जो पीठ की बीमारी से ग्रसित होते हैं। आम कैदी को गद्दे लेने के लिए डॉक्टर से मंजूरी लेनी पड़ती है। बावजूद इसके गैंगस्टर बढ़िया गद्दों पर बैठे व सोते दिखाई दे रहे हैं।

    2. जेल के अंदर खुलेआम फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोन का ढेर लगाकर वीडियो तक बनाई गई है। इन गैंगस्टरों के पास फोन किसने व कैसे पहुंचाए।

    3. गैंगस्टर को बैरक में स्पेशल एलसीडी टीवी व पंखों का इंतजाम करके दिया है और दीवारों पर पेपर वॉल का काम भी करवाया हुआ है।

    4. बैरक को शानदार कमरे की तरह सजाने के लिए हर सुविधा कैसे व किसके द्वारा मुहैया करवाई गई है।

    क्या बोले पटियाला जेल के सुपरिटेंडेंट?

    जेल सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि वायरल वीडियो में दिखी बैरक अब जेल में कहीं भी नहीं है। यह वीडियो पुरानी है, जिसकी पड़ताल की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- पंजाब में बड़ा हादसा: सरहंद फीडर नहर में गिरी सवारियों से भरी प्राइवेट बस, 8 लोगों की मौत; 10 से अधिक घायल