भारतीय स्टूडेंट्स के वीजा कैंसिल करेगा कनाडा? अभिभावकों में बढ़ रही चिंता, 2 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल
कनाडा और भारत के बीच तल्खियां लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्र और उनके अभिभावक परेशान होने लगे हैं। पंजाब से काफी अधिक स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए कनाडा जाते हैं। ऐसे में उनके भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। कनाडा में इस समय पंजाब के करीब दो लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा पर गए हैं।

चंडीगढ़, रोहित कुमार। India Canada Row कनाडा और भारत की सरकारों के बीच बढ़ी तल्खी के बाद पंजाब से कनाडा स्टडी वीजा पर जाने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावक परेशान होने लगे हैं। दोनों देशों के बीच शुरू इस विवाद का असर व्यापार ही नहीं बल्कि कनाडा में बड़ी संख्या खासकर पंजाबियों पर पड़ेगा। जो स्टूडेंट्स कनाडा जाने की तैयारी कर रहे है उन्हें अब डर सताने लगा है कि कहीं आने वाले दिनों में कनाडा एंट्री बैन न कर दे।
कनाडा में इस समय पंजाब के करीब दो लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए स्टडी वीजा (Punjab Students In Canada) पर गए हैं। ध्यान रहे कि पंजाब से हर साल सैकड़ों की सख्या में युवा कनाडा पढ़ने के लिए जाते हैं। स्टूडेंट पर करीब 25 लाख रुपये फीस का खर्च होता है। हालांकि, अगर दोनों में देशों में तनाव बढ़ता रहा तो कनाडा अपने देश में आने के नियम सख्त कर सकता है। इसमें उनका वीजा कैंसिल कर डिपोर्ट करना भी शामिल है।
पंजाबियों का कनाडा में दबदबा
पंजाब के लोग कनाडा में नौकरी करते हैं। साथ ही बिजनेस कम्युनिटी में भी दबदबा रखते हैं। एग्रीकल्चर से लेकर डेयरी फार्मिंग भी पंजाबियों की ओर से की जाती है। ध्यान रहे कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने के आरोप लगाए हैं। भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
ये भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: क्यों हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या? पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर ने बताया
G20 से शुरू हुआ विवाद
भारत और कनाडा के बीच विवाद बीती 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में हुए G20 शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट में भाग लेने पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सामने कनाडा में बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधियों का मामला उठाया। जिस पर कनाडा के प्रधानमंत्री ने कह दिया कि भारत कनाडा के घरेलू मामलों में दखल न दे। ट्रूडो ने निज्जर को कनाडा का नागरिक बताते उसकी मौत का मामला भी उठाया और कहा कि उसकी हत्या करवाई गई है।
कौन था हरदीप सिंह निज्जर?
जिस हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा सरकार अपना नागरिक बता रही है। वह दस लाख का इनामी आतंकी था। 1992 में वह पंजाब से भागा था। वह खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। केटीएफ ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की थी। निज्जर पर आरोप था कि वह सीमा पार से हथियारों की अवैध तस्करी, नशे के कारोबार के अलावा टारगेट की कीलिंग में शामिल था। निज्जर को 2020 में आतंकियों की सूची में शामिल किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।