Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख विचारक बाबा बख्शीश सिंह पर जानलेवा हमला, चंडीगढ़ से पटियाला जाते समय गाड़ी पर हुई फायरिंग

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 01:25 PM (IST)

    Firing on Baba Bakshish Singh प्रसिद्ध सिख विचारक बाबा बख्शीश सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। चंडीगढ़ से पटियाला जाते समय उनकी गाड़ी पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने गोलियां चलाईं। हालांकि बाबा बख्शीश सिंह बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा बख्शीश सिंह पर यह हमला शनिवार देर रात हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    प्रख्यात सिख विचारक बाबा बख्शीश सिंह की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। प्रख्यात सिख विचारक बाबा बख्शीश सिंह पर तीन गाड़ियों में सवार लोगों ने हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। हमलावरों ने बाबा बख्शीश सिंह पर कई गोलियां भी चलाई। बताया जा रहा है कि यह हमला कल देर रात हुआ है। जब बख्शीश सिंह चंडीगढ़ से पटियाला आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल-बाल बची जान

    जानकारी के मुताबिक जब उनकी गाड़ी पटियाला बाईपास से गुजर रही थी तो तीन गाड़ियों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान एक गाड़ी आगे और दो गाड़ियां पीछे लगाकर उन्हें घेरने की कोशिश की गई। जब बख्शीश सिंह के ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की तो सामने वाली गाड़ी में बैठे आरोपितों ने गोली चला दी जो गाड़ी में लगी और बख्शीश सिंह की जान बच गयी।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमला हुआ है लेकिन बख्शीश सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक बख्शीश सिंह सीआईए स्टाफ पटियाला में मौजूद हैं और पुलिस मामले की जानकारी ले रही है।

    जान बचाने के लिए गुरुद्वारे में ली शरण

    बाबा बख्शीश सिंह ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से पांच-छह फायर किए। उन्होंने बड़ी नदी स्थित गुरुद्वारा साहिब में छिपकर अपनी जान बचाई। बाबा बख्शीश सिंह बंदी सिंहों की रिहाई का मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर वह गुरुद्वारा साहिब में शरण न लेते तो शायद आरोपित उन्हें जान से मार देते।

    एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। हमला किसने किया है या किसने करवाया है, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।

    यह भी पढ़ें- 'लाशों से निकले बिना डल्लेवाल...', पंधेर की युवाओं से अपील- जो भी हाथ में मिले लेकर पहुंचे, खनौरी बॉर्डर पर बढ़ी हलचल

    बाइक सवार पर हुई गोलीबारी

    तरनतारन के थाना सदर पट्टी के गांव रामखारा के पास बाइक सवार दो युवकों ने राइफल के बल पर मनप्रीत सिंह से बाइक छीनने का प्रयास किया। इस दौरान डबल बैरल राइफल की गोली उसके पांव पर लगी। दोनों लुटेरे घटना के बाद राइफल छोड़कर फरार हो गए। गांव पूनिया निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक पर शाम पौने पांच बजे गांव मनावां से घर लौट रहा था इसी दौरान हमला हुआ।

    यह भी पढ़ें- 'डल्लेवाल की हालत नाजुक, अगर कुछ हुआ तो...', किसान नेता पंढेर ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी

    comedy show banner
    comedy show banner