Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डल्लेवाल की हालत नाजुक, अगर कुछ हुआ तो...', किसान नेता पंढेर ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 12:59 PM (IST)

    Kisan Andolan किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद का एलान किया गया है। इसके के तहत अमृतसर पूरी तरह से बंद है। किसानों ने अमृतसर में गोल्डन गेट पर धरना दिया। वहीं किसान नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।

    Hero Image
    सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। किसान एवं मजदूर संगठनों के आह्वान पर पंजाब बंद (Punjab Bandh) के तहत अमृतसर पूरी तरह से बंद है। बंद के तहत सड़क, रेल एवं बस आवाजाई पूरी तरह से ठप है। किसान मजदूर संगठन कमेटी की अध्यक्षता में गोल्डन गेट पर भारी संख्या में मौजूद किसानों ने धरना लगाते हुए अमृतसर- जालंधर जीटी रोड बंद की हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंढेर ने PM मोदी पर बोला हमला

    कमेटी के प्रवक्ता सरवन सिंह ने कहा है कि किसान नेता जगजीत सिंह की स्थिति नाजुक है, अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने भी किसानों-मजदूरों की मांग का समर्थन किया है।

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर डाले जा रहे दबाव के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसपी की कानूनी गारंटी न देकर अडानी- अंबानी के कहने पर किसानों की मांगों को ना मानने के लिए अड़े हुए हैं ‌। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को देश व्यापी महापंचायत रखी गई है, इसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।

    नोट- यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर बनाई गई, जैसे-जैसे विषय में जानकारी उपलब्ध होती रहेगी, खबर अपडेट की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner