Farmers Protest: फिर आमने-सामने होंगे जवान और किसान, 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का ग्रुप
Farmers Protest Latest News संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एलान किया है कि 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को फिर से पैदल दिल्ली कूच करेगा। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और कर्ज माफी समेत 12 मांगों को लागू करवाने की मांग कर रहे हैं। खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) का आमरण अनशन जारी है।
संवाद सहयोगी, पटियाला। Farmers Protest Latest News: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर-राजनीतिक ने घोषणा की है शंभू से 101 किसानों का जत्था एक बार फिर 21 जनवरी को पैदल दिल्ली कूच का प्रयास करेगा।
वीरवार को किसान नेता सरवण सिंह पंढेर ने साफ किया कि केंद्र सरकार को सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी कानून बनाने के साथ-साथ किसानों व मजदूरों के कर्ज समेत 12 मांगों को लागू करना ही होगा।
उधर, खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 52वें दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही बुधवार को खनौरी में ही हरियाणा की सीमा पर 111 किसानों का आमरण अनशन वीरवार को भी जारी रहा।
डल्लेवाल का चैक किया गया
पटियाला के राजिंदरा अस्पताल से खनौरी पहुंची डॉक्टरों की टीम ने वीरवार को डल्लेवाल का चैकअप किया। इसके बाद डॉ. हरिंदर सिंह ने बताया कि 52 दिन के अनशन से डल्लेवाल का भार 20 किलो पांच सौ ग्राम अर्थात 23.59 प्रतिशत तक कम हो गया है।
अनशन शुरू करने पर उनका भार 86.900 किलोग्राम था, लेकिन वीरवार को यह 66.400 किलो दर्ज किया गया। बता दें कि शंभू से एसकेएम गैर-राजनीतिक की ओर से दिसंबर महीने में तीन बार छह, आठ और 14 तारीख को पैदल कूच करने का प्रयास किया गया था लेकिन हरियाणा की पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग से आग नहीं बढ़ने दिया था।
यह भी पढ़ें- अब एक नहीं, 112 'डल्लेवाल', खनौरी बॉर्डर पर आज से 111 और किसान करेंगे आमरण अनशन
पंढेर ने बताया कि 21 जनवरी को किसानों के जत्थे का नेतृत्व मंजीत सिंह राय और बलवंत सिंह बहरामके करेंगे। इस मौके पर किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने पांच जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद होने के मामले में पंजाब सरकार द्वारा अब किसानों पर हत्या के प्रयास के तहत मामले दर्ज करने की कड़ी निंदा की।
उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसी भी किसान के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो इसका तीखा प्रतिरोध किया जाएगा।
पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट को कर ही गुमराह
कोटड़ा खनौरी में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने पंजाब सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल की सेहत में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस दलील पर खुद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि 52 दिन से आमरण अनशन कर रहे व्यक्ति की सेहत कैसे ठीक हो सकती है। कोटड़ा ने कहा कि डल्लेवाल की रिपोर्ट पंजाब सरकार द्वारा जानबूझकर समय पर सार्वजनिक नहीं की जाती व कथित तौर पर गलत रिपोर्टें कोर्ट में दी जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।