शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले रणजोध सिंह की मौत, किसान नेता बोले- सरकार की नीतियों से आहत होकर उठाया ऐसा कदम
शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले 57 वर्षीय किसान रणजोध सिंह भंगू (Ranjodh Singh Bhangu) की मौत हो गई। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया। किसान संगठनों ने सरकार से मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी और कर्ज माफी की मांग की है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत हो गई। 14 दिसम्बर को शंभू बॉर्डर 57 वर्षीय किसान रणजोध सिंह भंगू (Ranjodh Singh Bhangu) ने सल्फास काई थी।
इसको लेकर किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों से आहत होकर रणजोध सिंह भंगू ने यह बड़ा कदम उठाया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
5 दिनों तक राजिंदरा अस्पताल में चलता रहा इलाज
किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की नाजुक सेहत के सदमे से 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की बुधवार सुबह राजिंदरा अस्पताल पटियाला में मौत हो गई। मृतक रणजोध सिंह भंगू (57) पुत्र मेवा सिंह गांव रतनहेड़ी, तहसील खन्ना, जिला लुधियाना का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत नाजुक, संक्रमण से बचाने के लिए मंच पर बनाया जाएगा शीशे का कमरा
मृतक ने शंभू बॉर्डर पर 14 दिसंबर को सल्फास निगल लिया था और जिसके बाद किसान वॉलंटियरों ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया था।
सल्फास निगलने के बाद पांच दिनों तक रणजोध सिंह भंगू ने जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी। बता दें कि मृतक किसान अपने पीछे एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी है और एक अविवाहित बेटा छोड़ गया है।
किसान संगठनों ने की 25 लाख वित्तीय सहायता देने की मांग
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आंदोलनकारी किसान संगठनों ने मृतक रणजोध सिंह के परिवार को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता, एक पारिवारिक सदस्य को योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी दिए जाने और उक्त परिवार का सरकारी व गैर सरकारी कर्ज माफ किए जाने की मांग सरकार से की है।
इसके साथ ही मौजूदा समय में अस्पतालों में दाखिल जख्मी किसानों का उपचार सही तरीके से मुफ्त करवाए जाने की भी मांग की है।
3 घंटे रेल रोकेंगे किसान
एमएसपी गारंटी कानून सहित अन्य किसानी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जुड़े किसान आज यानी बुधवार को प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) करेंगे।
किसान दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक ट्रेनें रोकेंगे। बता दें कि खनौरी में 22 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार नाजुक हो रही है।
यह भी पढ़ें- Shocking! ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके ड्राइवर और कंडक्टर, रोडवेज बस उड़ा ले गए चोर; ऐसे पकड़ में आए खुराफाती बदमाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।