Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shocking! ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके ड्राइवर और कंडक्टर, रोडवेज बस उड़ा ले गए चोर; ऐसे पकड़ में आए खुराफाती बदमाश

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 04:19 PM (IST)

    Punjab News पंजाब क फिरोजपुर में चोरों ने गोलू का मोड़ पर खड़ी फरीदकोट डिपो (PRTC Bus Stolen) की पीआरटीसी बस चुरा ली। बस चोरी कर आरोपित लाखो के बहराम नाम की जगह पर बस को खड़ी कर उसका डीजल निकाल रहे थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार है।

    Hero Image
    कंडक्टर, ड्राइवर ढाबे पर खा रहे थे थाना, चोर पीआरटीसी की बस ले उड़े

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। गोलू का मोड़ में मौजूद चोरों ने एक ढाबे के बाहर खड़ी फरीदकोट डिपो की पीआरटीसी की बस ही उड़ा ले गये। बस चोरी कर आरोपित लाखो के बहराम नाम की जगह पर बस को खड़ी कर उसका डीजल निकाल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बस के कंडक्टर व ड्राइवर बस जाने की दिशा का पता करते हुए लाखो  बहराम में जा पहुंचे, जहां पर बस में से डीजल निकालते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर बस कब्जे में ले ली, जबकि दूसरा आरोपित अभी फरार है। जिस समय बस चोरी की उस समय ड्राइवर व कंडक्टर बस को डिपो में खड़ी करने से सवारियां उतारकर ढाबे पर खाना खाने लगे थे, इसी मौके का फायदा उठाकर चोर बस ले गए।

    ढाबे पर खाना खाने लगे ड्राइवर

    गुरुहर सहाय में गोलू का मोड़ पर 14 दिसंबर की रात को पीआरटीसी की बस संख्या पीबी-04वी-2923 जालंधर से चलकर गोलू का मोड़ पर पहुंची थीं, यहां पर आकर बस की सवारियां उतर जाती हैं।

    सवारियां उतारने के बाद शिकायतकर्ता बस ड्राइवर भजन सिंह (पीआरटीसी फरीदकोट डिपो) पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव आतू वाला उताड़ ने बताया कि वह अपने साथी कंडक्टर के साथ गुरु नानक शुद्ध वैष्णों ढाबा गोलूका मोड़ पर खाना खाने के लिए रुक गया था और बस ढाबे के बाहर खड़ी कर दी गई थी।

    थाना गुरुहरसहाय के सहायक इंस्पेक्टर महल सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने बस की तलाश शुरू कर दी थी, सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर पता चल रहा था कि बस किस दिशा में गई है, उसी तरह पुलिस लगातार आगे बढ़ती गई।

    पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

    पुलिस ड्राइवर व कंडक्टर के साथ जब गांव लाखो के बहराम पहुंची तो वहां पर बस खड़ी थी दो लोग बस का डीजल निकाल रहे थे, पुलिस को देख एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।

    पकड़े गए आरोपित की पहचान कश्मीर सिंह उर्फ सोनू पुत्र मेजर सिंह निवासी चक्क घुबाई उर्फ टांग तरां वाली के रूप में हुई है, जबकि उसका दूसरा साथी गौरा पुत्र सोहन सिंह निवासी बस्ती भट्टीयां ममदोट के तौर पर पहचान हुई।

    मामले की जांच कर रहे महल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपित कश्मीर सिंह को गिरफ्तार करके उसके पास से बस बरामद कर ली है।

    मामलें की जांच कर रहे महल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज करके दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत नाजुक, संक्रमण से बचाने के लिए मंच पर बनाया जाएगा शीशे का कमरा