Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टूटता दिख रहा है CM का न्याय दिलाने का भरोसा', कर्नल बाठ की पत्नी ने मुख्यमंत्री के वादे पर उठाया सवाल

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:18 AM (IST)

    कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह के साथ मारपीट के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। कर्नल की ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ

    जागरण संवाददाता,पटियाला। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ व उनके बेटे अंगद सिंह के साथ मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री पर कार्रवाई न करने आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने लगाए। वहीं कर्नल के सांढू गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भी अलग से मीडिया को संबोधित करते हुए खुद को मिलने वाली धमकियों की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने मुख्यमंत्री पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है। जसविंदर कौर का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल 31 मार्च को शाम तक इस मामले में कोई बड़ी घोषणा करने का वादा किया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उनसे कोई संपर्क किया गया है ।

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए जसविंदर कौर बाठ ने कहा कि मारपीट की घटना के 20 दिन बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की और न्याय मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके सिर पर हाथ रखकर न्याय का भरोसा दिलाया था, लेकिन यह भरोसा अब टूटता नजर आ रहा है।

    यह भी पढ़ें-अमृतसर में ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार, ISI के इशारे पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था जावेद

    कर्नल की पत्नी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस के साथ-साथ पंजाब सरकार भी टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने ओएसडी को भी इस मामले पर अपडेट देने को कहा था लेकिन उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई संपर्क नहीं हुआ।

    ओएसडी को कई बार फोन और मैसेज किया गया लेकिन न तो किसी ने फोन उठाया और न ही किसी मैसेज का जवाब मिला। इसलिए भरोसा टूटता नजर आ रहा हैॉ। जसविंदर कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह फैसले लेने के लिए मशहूर हैं और उन्होंने ऐसे पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की बात भी कही थी लेकिन आज तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई।

    कर्नल के सांढू ने धमकियां मिलने का आरोप लगाया

    कर्नल बाठ के सांढू एवं भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उनको अपने परिजनों के लिए न्याय मांगने पर धमकियां मिल रही हैं । ढिल्लों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की बर्बरता के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है और न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

    सस्पेंड इंस्पेक्टर रौनी ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई

    कर्नल बाठ पर हमला मामले में नामजद चार इंस्पेक्टरों में से एक सस्पेंड इंस्पेक्टर रौनी सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रौनी सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कर्नल बाठ की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चार इंस्पेक्टर रौनी सिंह, हरजिंदर सिंह ढिल्लों , हैरी बोपाराय , शमिंदर सिंह के अलावा राजवीर सिंह व सुरजीत सिंह व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन पुलिस अधिकारियों ने न केवल उन पर और उनके बेटे अंगद सिंह बाठ पर बेरहमी से हमला किया बल्कि उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई। घटना के बाद रौनी सिंह को सस्पेंड कर बरनाला ट्रांस्फर कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- IG राजकुमार सिंह संभालेंगे चंडीगढ़ DGP का कार्यभार, सुरेंद्र यादव का तबादला; अपने फैसलों से काफी चर्चा में रहे