'नहीं हो रही हमारी सुनवाई', रक्षा मंत्री से मिले कर्नल बाठ और उनकी पत्नी; पटियाला का SSP बदलने और CBI जांच की मांग
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ राजिंदरा अस्पताल के बाहर हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित कर्नल बाठ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच और एसएसपी को बदलने की मांग की है। पंजाब पुलिस पर आरोप है कि वह मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। राजिंदरा अस्पताल के बाहर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ व उनके बेटे से मारपीट का मामला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष पहुंच गया है। पीड़ित कर्नल बाठ, उनकी पत्नी जसविंदर कौर व साढू भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने रविवार को रक्षा मंत्री से मुलाकात की।
सुबह आधा घंटे की इस मुलाकात में कर्नल ने घटना की शुरुआत से लेकर अब तक की पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई है।
पंजाब पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है, जिससे वह मामले की सीबीआई जांच व एसएसपी को बदलने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के साथ गए गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले में वह बनती कार्रवाई करवाएंगे।
मामले में 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बता दें कि राजिंदरा अस्पताल के बाहर कर्नल बाठ व उनके बेटे से मारपीट की घटना के बाद पटियाला पुलिस ने चार इंस्पेक्टर सहित 12 कर्मियों को सस्पेंड किया था। जिसके बाद इनके खिलाफ सिविल लाइन थाना में नाम सहित एफआईआर दर्ज की गई थी।
घटना के बाद से ही कर्नल बाठ के परिवार का आरोप था कि पटियाला पुलिस इन मारपीट करने वाले अधिकारियों को बचा रही है। इसके बाद मामला आर्मी के सीनियर अफसरों तक पहुंचा और परिवार न अन्य जत्थेबंदियों के साथ मिलकर डीसी के ऑफिस के बाहर धरना भी दिया था।
धरने के बाद एडीसी ईशा सिंगल ने बताया कि सीएम ने 31 मार्च को मिलने का समय दिया है जिसके बाद धरना समाप्त किया गया था।
कार से जबरन खींचकर लात और घूंसों से पीटा
कर्नल बाठ के अनुसार, घटना के दिन इंस्पेक्टर रौनी सिंह, हरजिंदर सिंह ढिल्लों, हैरी बोपाराय और शमिंदर सिंह मौके पर मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों ने उनके और उनके बेटे अंगद सिंह बाठ के साथ न केवल बेरहमी से मारपीट की, बल्कि धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचाई।
कर्नल बाठ ने बताया कि इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय और हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने उनकी कार से उन्हें जबरन बाहर खींचकर जमीन पर गिराया और डंडों और लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान इंस्पेक्टर सुमिंदर सिंह ने बेसबाल बैट से उनकी कोहनी और घुटनों पर वार किया, जबकि इंस्पेक्टर रौनी सिंह ने डंडे से बाईं बाजु पर चोट पहुंचाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।