Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल पुष्पिंदर बाठ मामले में एक साथ आई सेना और पंजाब पुलिस, DGP बोले- 'कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा'

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:32 PM (IST)

    पंजाब पुलिस और सेना ने पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर बाठ पर हुए हमले की जांच के लिए हाथ मिलाया है। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वधवा और डीजीपी गौरव यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सभी 12 शामिल पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पटियाला में 13 मार्च की रात पंजाब पुलिस अधिकारियों की ओर से राजिंदरा अस्पताल के बाहर ढाबे पर कर्नल पुष्पिंदर बाठ पर पुलिस की ओर की गई मारपीट मामले में अब सेना और पंजाब पुलिस एक मंच पर आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पंजाब मुख्यालय में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वधवा और डीजीपी गौरव यादव ने संयुक्त बयान दिया। वधना ने कहा कि सेना और पंजाब पुलिस इस मामले में तालमेल के साथ काम कर रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है।

    वहीं, डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस घटना में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस सेना का पूरा सम्मान करती है सेना के साथ मिलकर कई ऑपरेशन किए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में गठित विशेष जांच दल से डे-टू-डेट केस की प्रोग्रेस के बारे में रिपोर्ट ली जा रही है।

    21 मार्च को दर्ज की गई नई एफआईआर

    कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से मारपीट के मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक नई एफआईआर बीती शुक्रवार 21 मार्च को कर्नल बाठ के बयान के आधार पर दर्ज की गई है। यह मामला बीती 13/14 मार्च की रात को पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ किए गए हमले से जुड़ा है।

    कर्नल बाठ के बयान में उन पुलिस अधिकारियों के नाम और उनकी भूमिकाओं का उल्लेख किया गया है, जिन्होंने उन पर हमला किया था। इस सब के बावजूद शुक्रवार को भी पुलिस ने आरोपित पुलिस अधिकारियों ने नाम पब्लिक नहीं किए।

    केस में एसआईटी का भी गठन

    इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। एसआईटी का नेतृत्व एसपीएस परमार, आईपीएस, एडिशनल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (ला एंड ऑर्डर ) पंजाब कर रहे हैं। उनके साथ संदीप मलिक, एसएसपी, होशियारपुर और मनप्रीत सिंह, एसपी रूरल, एसएएस नगर को शामिल किया गया है।

    इस टीम को एविडेंस एकत्र करने और आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच करने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी पटियाला रेंज को निर्देश दिया गया है कि संलिप्त पुलिस अधिकारियों को तुरंत पटियाला जिले से बाहर ट्रांसफर किया जाए, जिससे जांच निष्पक्ष हो सके। सभी 12 शामिल पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    इसके अतिरिक्त पंजाब पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (सुरक्षा) को निर्देश दिए गए हैं कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे पति की हत्या पर करवाया समझौता, अब दे रही है धरना'; आरती जौहल ने कर्नल बाठ की पत्नी पर लगाए कई गंभीर आरोप