'मेरे पति की हत्या पर करवाया समझौता, अब दे रही है धरना'; आरती जौहल ने कर्नल बाठ की पत्नी पर लगाए कई गंभीर आरोप
पंजाब के बठिंडा के व्यापारी हरजिंदर सिंह जौहल की पत्नी आरती जौहल ने कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कर्नल की पत्नी ने उनके पति की हत्या के बाद समझौता करवाया और अब उनका परिवार परेशान है। आरती जौहल ने एक वीडियो जारी कर कर्नल की पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं।

जागरण टीम, बठिंडा/पटियाला। दो वर्ष पहले बाइक सवार युवकों की ओर से की गई फायरिंग में मारे गए व्यापारी हरजिंदर सिंह जौहल की पत्नी आरती जौहल ने कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि कर्नल की पत्नी उस समय कहां थी, जब उनके पति जौहल का गैंगस्टरों द्वारा कत्ल कर दिया गया था। तब तो वह उनका प्रशासन से समझौता करवा कर चली गईं और आज तक उनका परिवार धक्के खा रहा है।
इस पर कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने कहा कि मृतक जौहल उनके भाई थे। इसके चलते उन्होंने पीड़ित परिवार का सरकार से 20 लाख रुपये में समझौता करवाया था। इस समझौते में वहां के डीसी भी शामिल थे।
'पूरा प्रयास कराकर दिलाए 20 लाख रुपये'
उन्होंने कहा कि मैंने पूरा प्रयास करके परिवार को 20 लाख रुपये सरकार से दिलाए हैं। इससे ज्यादा और क्या कर सकती थी। आरती जौहल ने कहा कि कर्नल की पत्नी अपने आप को उसके पति हरजिंदर सिंह जौहल की मुंह बोली बहन बताती थी, जिसने घटना के बाद यहां आकर सारा कुछ ही खत्म कर दिया।
व्यापारी और शहर के लोग उनके साथ थे। मगर कर्नल की पत्नी ने आकर मामले को टेकओवर करते हुए अपने आप ही प्रशासन से समझौता करवा दिया। इस कारण शहर के लोग भी उनके खिलाफ हो गए थे।
बाइक सवारों ने गोली मारकर कर दी हत्या
उन्होंने आरोप लगाया कि समझौता करवाने के बाद वह दिखाई तक नहीं दी और उनके नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए थे। अब उस पर मुसीबत आई है तो हमें फोन कर रही है। अगर उस समय कर्नल की पत्नी इतना जोश दिखाती तो शायद उनको इंसाफ मिल जाता।
बता दें कि हरजिंदर सिंह जौहल की अक्टूबर 2023 में उस समय दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी जब वह दुकान के बाहर बैठे हुए थे।
बता दें कि कर्नल और उसके बेटे से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आठवें दिन केस दर्ज करते हुए चार इंस्पेक्टर रौनी सिंह, हरजिंदर सिंह ढिल्लों, हैरी बोपाराय, शमिंदर सिंह समेत राजवीर सिंह और सुरजीत सिंह समेत अज्ञात खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने ढाबा मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।