चम्मचों और लोहे के पाइपों से खूनी खेल, पटियाला सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच ये क्या हुआ?
पटियाला सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक कैदी घायल हो गया। चम्मचों को धारदार हथियार बनाकर और लोहे की पाइपों से हमला करने की घटना सामने आई है। घायल कैदी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। त्रिपड़ी थाना पुलिस ने गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर नौ अंडर ट्रायल कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान एक गुट ने चम्मचों को धारदार हथियार बना लिया और लोहे की पाइपों से हमला कर दिया।
इस झगड़े में एक कैदी घायल हो गया। जिसकी पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। त्रिपड़ी थाना पुलिस ने कैदी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर नौ अंडर ट्रायल कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना त्रिपड़ी प्रभारी प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि मारपीट करने वाले अंडर ट्रायल कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह था पूरा मामला
गुरप्रीत सिंह के अनुसार 23 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे वह जेल कैंटीन के पास खड़ा था। इसी दौरान अंडर ट्रायल कैदी अमनदीप, सरूप सिंह व अन्य कैदी आए और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने अमनदीप सिंह, सरूप सिंह, सिमरनजीत सिंह, निशान सिंह, नरिंदर सिंह, भीम सिंह, अरुण कुमार, विशाल कुमार और सूरज को नामजद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में नई आबकारी नीति को कैबिनेट की मंजूरी, 11 हजार करोड़ जुटाने का लक्ष्य; बीयर के शौकीनों की बल्ले-बल्ले
जेल अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि कैदियों में किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने सभी को नियंत्रित कर झगड़ा रोक दिया था। पुलिस ने देर रात यह मामला दर्ज किया।
लाहौरी गेट इलाके में झड़प
उधर, पटियाला में थाना लाहौरी गेट इलाके में 22 फरवरी देर रात मुस्लिम कॉलोनी इलाके में एक घर में बैठे तीन दोस्तों पर तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता विकास अधिकारी निवासी अर्बन एस्टेट ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी रात 12 बजे वह अपने दोस्तों मलकीत सिंह और साजिद आदि के साथ एसएसटी नगर सुरिंदरा गैस एजेंसी के पीछे मौजूद था।
जहां मौके पर आए आरोपितों ने उससे और उसके दोस्तों से मारपीट करके तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सनी और उसके चार से पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।