Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल बाठ मामले में CBI ने छह पर दर्ज की FIR, जांच एजेंसी को चार महीने में पूरी करनी है जांच

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:28 AM (IST)

    सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ पटियाला में हुई मारपीट की जांच अब सीबीआई करेगी। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में तीन पुलिस इंस्पेक्टरों समेत छह लोगों को आरोपित बनाया गया है।

    Hero Image
    कर्नल बाठ मामले में CBI ने छह पर दर्ज की FIR (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे से 13 मार्च को पटियाला में एक ढ़ाबे के बाहर हुई मारपीट की जांच सीबीआइ ने शुरू कर दी है।

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने पहले से दर्ज एफआइआर को अपने अलग मामले के रूप में फिर से दर्ज किया है। इनमें कुल छह लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिनमें से एक अज्ञात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि आरोपितों में तीन पुलिस इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मचारी हैं। सीबीआइ ने जिन लोगों को खिलाफ केस दर्ज किया है। उनमें रोनी सिंह, हरजिंदर सिंह ढिल्लों, हैरी बोपाराय (तीनों पुलिस इंस्पेक्टर), राजीव सिंह व सुरजीत सिंह और एक आरोपित अज्ञात है। सीबीआइ ने अपनी विशेष अपराध इकाई को इसकी जांच सौंप दी है।

    बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कर्नल से मारपीट के मामले की जांच पहले पंजाब पुलिस की एसआइटी से लेकर तीन अप्रैल को मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी और चार महीने के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया था।

    एसआइटी की सही तरीके से जांच न करने पर हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को फटकार लगाते हुए 16 जुलाई को इसकी जांच सीबीआइ को सौंपने के आदेश जारी किए थे। सीबीआइ ने अब हाई कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू की है।