Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंभू बॉर्डर खुलते ही बड़ा हादसा, आपस में भिड़े कई वाहन; दर्जनों लोग घायल

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 09:17 PM (IST)

    शंभू टोल प्लाजा पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो ट्रक दो कारें और एक ट्रैवल टेम्पो शामिल थे। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए जो राजपुरा से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज राजपुरा के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

    Hero Image
    ट्रैफिक खुलने के बाद शंभू बॉर्डर पर बड़ा हादसा। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, राजपुरा। शंभू टोल प्लाजा पर कल ही यातायात शुरू हुआ और जिससे सड़क पर काफी ट्रैफिक व भीड़ है। इसी बीच एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो ट्रक, दो कारें और एक ट्रैवल टेम्पो शामिल थे। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए, जो राजपुरा से दिल्ली जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, अचानक एक ट्रक के ब्रेक लगने से यह हादसा हुआ। ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक और कारें आपस में टकरा गईं, जिससे उनमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

    पुलिस की तत्परता से बची कई लोगों की जान

    लगभग 250 पुलिसकर्मी शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए तैनात थे। उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को कारों से बाहर निकाला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को राजपुरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता के कारण ही इन लोगों की जान बच पाई।

    महिला कांस्टेबल ने भी पूरी मदद से माताओं और बहनों को अपने हाथों से बाहर निकाला और कारों में बैठाया। अगर पुलिस मौके पर नहीं होती तो इन लोगों की जान भी जा सकती थी।

    जानकारी देते हुए बलविंदर कौर ढिल्लों डीएसपी अकादमी फ्लोर ने बताया कि उनके लगभग 250 जवान यहां तैनात हैं और जब उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और इन लोगों की जान बचाई।

    उन्होंने बताया कि उनकी महिला कांस्टेबल ने भी पूरी तत्परता से काम किया और महिलाओं को कारों से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज राजपुरा के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

    गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

    टक्कर कितनी जोरदार होगी उसका अंदाजा कारों की होने वाली क्षति से लगाया जा सकता है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल होने वाले लोगों को राजपुरा के सरकारी अस्पताल के अलावा अंबाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    जानकारी के अनुसार वीरवार को किसानों से शंभू बॉर्डर खाली करवाने के बाद अंबाला की दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों का आना जाना शुरू हो गया है। अंबाला की तरफ जाने वाली वाहन राजपुरा अंबाला नेशनल हाईवे पर स्थित पुल की उतरने वाली साइड खड़े थे।

    शाम करीब सवा पांच बजे अंबाला की तरफ जाने वाले तेज रफ्तार ट्रक ने एक-एक कर वाहनों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। ट्रक की टक्कर लगने से चीख-पुकार मचने लगा क्योंकि कुछ लोग कारों में फंस गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई।

    बताया जाता है कि कुछ मरीजों को अंबाला के सरकारी अस्पताल में भी दाखिल करवाया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Budget Session: किसानों के मुद्दे पर बवाल, गवर्नर के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट