Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Budget Session: किसानों के मुद्दे पर बवाल, गवर्नर के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट

    पंजाब विधानसभा (Punjab Budget Session) का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस विधायकों ने किसानों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के मुद्दे पर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही सदन से वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि किसानों के धरने को उठवाना गलत है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 21 Mar 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायक किसानों का मोर्चा उठाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा (Punjab Budget Session) का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र (Punjab Assembly Session 2025) के शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की योजना बना ली थी, जिसमें दो दिन पहले शंभू और खनोरी बॉर्डर से किसान मोर्चा को जबरन उठाए जाने और किसानों को गिरफ्तार करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर आए कांग्रेस विधायक

    बजट सत्र (Punjab Budget Session 2025) के पहले दिन यानी आज सिर्फ राज्यपाल का अभिभाषण रखा गया था। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के विधायक अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर आए। ऐसे में जब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे, तो विपक्ष के नेता ने उन्हें टोका और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वह किसानों और जवानों के पक्ष में नारे लगा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- महंगा पड़ा किसान आंदोलन, 13 महीने में लगी 1.25 लाख करोड़ की चपत; शंभू और खनौरी बॉर्डर पर यातायात बहाल

    कांग्रेस के विधायकों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनके हाथ में किसानों के साथ किए गए धोखे वाली तख्तियां भी थीं, जिसे वे अभिभाषण के दौरान लहलहा रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य अभिभाषण के दौरान ही वॉक आउट करके सदन से बाहर चले आए।

    प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार को घेरा

    नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 13 मार्च को पटियाला के भारतीय सेना के कर्नल व उनके बेटे से पुलिस ने मारपीट की जो अशोभनीय है। हम मांग करते हैं पंजाब सरकार हाईकोर्ट के जज को लिखित में दें कि मामले की जांच सिटिंग या रिटायर्ड जज से हो।

    प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने आगे कहा कि पंजाब के किसानों के धरने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी कैबिनेट बैठती रही है। किसानों की वजह से ही पंजाब में आम आदमीं पार्टी की 92 सीटें आई है। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर बैरिकेडिंग किसानों ने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार ने लगाई।

    कांग्रेस ने किसानों पर कभी लाठियां नहीं चलवाईं: बाजवा

    उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को खुश करने के लिए किसानों के धरने को आम आदमी पार्टी की सरकार ने उठवाया। बाजवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के जरिए राज्यसभा जाना चाहते हैं। केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब में नहीं आए हैं, लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव कैसे जीते और राज्यसभा जाने लिए पंजाब में आए हैं।

    प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों पर कभी लाठियां नहीं चलाई गई। कांग्रेस ये भी मांग करती है कि सरकार बताए कि पंजाब की एक करोड़ महिलाओं से एक हजार रुपये महीने देने का वादा किया था, सरकार बने तीन साल हो गए है, तो 36000 रुपये महिलाओं को कब दिए जायेंगे?

    यह भी पढ़ें- Punjab News: अब किसानों को मनाने में जुटी पंजाब सरकार, आज शाम होगी अहम बैठक; क्या करने जा रही AAP सरकार?