Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में CM भगवंत मान के काफिले को रोकने की कोशिश, दो महिलाओं सहित 5 पर केस दर्ज

    पंजाब के पटियाला में मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश करने और पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश जारी है। आरोपित एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और शेखूपुर के पास टी पॉइंट पर पहले से ही मौजूद थे।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Fri, 07 Mar 2025 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश करने और पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की करने के मामले में दो महिलाओं समेत पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला वीरवार का है।

    आरोपित गाड़ी में सवार होकर आए थे और टी पॉइंट गांव शेखूपुर के पास  इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने जब उनको वहां से हटने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश भी की। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में किसानों का हल्लाबोल! पंजाब सरकार से नाराज आंदोलनकारी 10 मार्च को AAP विधायकों के घर के बार देंगे धरना

    इस मामले में जानकारी देते हुए एसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान के पटियाला पहुंचाने को लेकर टी पॉइंट गांव शेखपुर नजदीक होटल एमजी-64 रूट के पास ड्यूटी कर रहे थे।

    पुलिस के साथ की गई धक्का-मुक्की 

    इसी दौरान दोपहर करीब 2:55 पर एक ब्रेजा कार के ड्राइवर ने अपनी कर को शेखपुरा कट के पास सीएम के काफिले को रोकने की नीयत से खड़ी कर दी। जब आरोपितों को गाड़ी साइड पर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने उसके साथ बहस करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने आरोपितों को समझने की कोशिश की लेकिन तैश में आकर आरोपितों ने गाड़ी से नीचे उतरकर पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी।

    आरोपित मौके से फरार हुए 

    जब उन्होंने अपने बचाव के लिए वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपितों ने फोन छीनने की कोशिश की गई और उसकी नेम प्लेट तोड़ कर ले गए। इतने में सीएम का काफिला मौके से गुजर गया और गुस्साए आरोपितों ने शिकायतकर्ता पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश भी की। जिसके कारण साइड पर होकर उन्होंने अपना बचाव किया और आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल थाना सदर पटियाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश करनी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें-Moga Bus Accident: मोगा में 40 बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, नशे में था ड्राइवर; कई बच्चे घायल