Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Budget 2025: आंदोलन कर रहे किसानों की नजर केंद्रीय बजट पर, पंढेर बोले- मोदी सरकार अगर सच्ची दोस्त तो करे बड़ी घोषणा

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:48 PM (IST)

    Budget 2025 शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे किसानों की निगाहें शनिवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर टिकी हुई हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि अगर मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है तो उसे बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा करनी चाहिए।

    Hero Image
    किसान नेता ने शंभू बॉर्डर पर की महापंचायत (जागरण संवाददाता फोटो)

    संवाद सूत्र, पटियाला। Farmers Protest: शंभू व खनौरी बॉर्डर पर पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे किसानों की निगाहें शनिवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट (Budget 2025) पर टिकी हुई हैं।

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार शाम शंभू बॉर्डर पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है तो उसे बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। पंढेर ने कहा कि इस महापंचायत में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

    बजट पर टिकी किसानों की निगाहें

    पंढेर ने कहा कि किसानों की निगाहें कल पेश होने वाले बजट पर टिकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है तो उन्हें बजट में किसानों के लिए बड़ा प्रावधान करना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। पंढेर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दों पर गंभीर नहीं है।

    किसान नेता ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल ने भरी हुंकार, बताया कब खत्म करेंगे अनशन; फरवरी में होगी महापंचायत

    महापंचायत में लिए जाएंगे अहम फैसले

    13 फरवरी को होने वाली महापंचायत में किसानों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें किसानों की आय, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिजली, पानी और खाद की समस्या जैसे मुद्दे शामिल हैं। पंढेर ने कहा कि इस महापंचायत में किसानों की एकता को और मजबूत करने पर भी विचार किया जाएगा।

    पंढेर ने कहा कि किसान आंदोलन पिछले एक वर्ष में काफी सफल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी एकता और हौसले से सरकार को उनकी मांगों पर झुकने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी किसान आंदोलन जारी रहेगा और किसानों के सभी मुद्दों का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

    महापंचायत की तैयारी

    महापंचायत को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। किसानों को महापंचायत में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। पंढेर ने कहा कि यह महापंचायत किसानों की एकता और ताकत का प्रदर्शन होगा।

    दिल्ली कूच दोनों फोर्मों के अगले आदेश तक स्थगित- किसान आंदोलन के तहत दिल्ली कूच का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह घोषणा किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने की है।

    उन्होंने बताया कि दोनों किसान संगठनों की चर्चा के बाद यह निर्णय लिया जाएगा और अगली रणनीति के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। दिल्ली कूच स्थगित होने के बावजूद किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाए रखेंगे।

    सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

    अब देखना होगा कि सरकार किसानों के इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देती है। किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: फिर शुरू हुआ डल्लेवाल का इलाज, मेडिकल टीम ने किसानों को दिया भरोसा; कहा- अब नहीं होगी लापरवाही