एक गर्भवती, तीन पुलिस व पांच सेहत कर्मियों समेत 201 पॉजिटिव, 4 की मौत
जिले में मंगलवार को 201 नए संक्रमण के केस आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है।
जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में मंगलवार को 201 नए संक्रमण के केस आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4133 हो गई और मरने वालों की संख्या 87 हो गई। मंगलवार को जहां 201 नए मरीज सामने आए हैं वहीं 159 लोग ठीक होकर गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि अब तक 2681 लोग ठीक हो चुके हैं और 1365 एक्टिव हैं। आज के 201 मरीजों में 115 पटियाला शहर, 10 राजपुरा, 10 नाभा, 35 समाना, दो सनौर व 29 पॉजिटिव केस अलग-अलग गांवों के हैं। 153 केस कंटेनमेंट जॉन में से हैं जबकि बाकी फ्लू केंद्र, बिना फ्लू के व एक बाहरी राज्य से आया व्यक्ति है। इनमें एक गर्भवती महिला, तीन पुलिस कर्मचारी व पांच सेहत मुलाजिम भी शामिल हैं। डॉ. मल्होत्रा के मुताबिक ब्लॉक कौली के गांव जाहलां गांव में ज्यादा केस आने के कारण वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जॉन बनाया गया है। इसी तरह ही शहर के इलाके घेर सोढियां की दो, डूमा वाली गली सूदां वाली स्ट्रीट के माइक्रो कंटेनमेंट जॉन को हटा दिया है।
फैक्ट्री एरिया सहित बैंक, कारखाने के साथ-साथ अधिक कर्मियों वाले स्थानों के प्रबंधकों को साफ तौर पर कहा है कि वे बुखार वाले कर्मियों को काम पर न बुलाएं अथवा उनकी जांच करवाएं। आज जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें वड़ैच कॉलोनी से 59 साल की बुजुर्ग महिला, दूसरा नाभा के गांव किड्डुपुरी वासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, तीसरा केस सरहंदी बाजार की रहने वाली 41 वर्षीय महिला व चौथा केस सनौर से 70 वर्षीय बुजर्ग की मौत हुई है। उक्त सभी को पहले कोई बीमारी थी उनके मरने का एक कारण यह भी है। आज सेहत विभाग की टीमों ने 1372 लोगों के सैंपल लिए हैं, जिसके साथ अब तक 62458 सैंपल लिए गए हैं। 56620 नेगेटिव हैं और 1690 की रिपोर्ट पैंडिग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।