परिवार गया था रिश्तेदारी में, घर से 35 तोले ज्वेलरी व दो लाख की नकदी चोरी
गांव नवां गुगरां के एक घर से चोर सोना व नकदी लेकर फरार हो गए। गांव निवासी पीड़ित सेवानिवृत शिक्षक गोपाल शर्मा व उनके बेटे प्रशांत शर्मा ने बताया कि वह पठानकोट में रिश्तेदार की मौत पर सोमवार को गए थे।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : गांव नवां गुगरां के एक घर से चोर सोना व नकदी लेकर फरार हो गए। गांव निवासी पीड़ित सेवानिवृत शिक्षक गोपाल शर्मा व उनके बेटे प्रशांत शर्मा ने बताया कि वह पठानकोट में रिश्तेदार की मौत पर सोमवार को गए थे। वह जब सोमवार देर शाम घर वापस लौटे तो ताला खोलकर अंदर गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा था और घर के अंदर की अलमारी बेड खुले थे। उन्होंने चेक किया तो चोर 35 तोले ज्वेलरी, 2 लाख रुपये नकदी चुरा ले गए थे। उन्हें शक है कि चोरों ने घर की बैकसाइड से अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत सुजानपुर पुलिस से की है। उधर सुजानपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।