Move to Jagran APP

Punjab News: अब सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, जम्मू-कटड़ा के लिए रेलवे ने चलाई पांच विशेष ट्रेनें; जानें पूरा शेड्यूल

Punjab News जम्मू-कटड़ा के लिए रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इससे अब गर्मियों में सीट के लिए मारामारी नहीं होगी। ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से उधमपुर जम्मू व कटड़ा आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहली ट्रेन 21 अप्रैल से ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

By Purshotam Sharma Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 14 Apr 2024 03:17 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 03:17 PM (IST)
जम्मू-कटड़ा के लिए रेलवे ने चलाई पांच विशेष ट्रेनें (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पठानकोट। अगले महीने से स्कूलों व कॉलेजों में पड़ने वाली छुट्टियों के मद्देनजर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, वाराणसी, उदयपुर व गुवाहाटी से जम्मू-कटड़ा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत पहली ट्रेन 21 अप्रैल से ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

loksabha election banner

ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से उधमपुर, जम्मू व कटड़ा आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

पहली ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा

28 अप्रैल से 30 जून तक ट्रेन संख्या 04075 हर बुधवार और रविवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली से रखाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी। वापसी पर 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक ट्रेन संख्या 04076 हर वीरवार और सोमवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर कटड़ा से रवाना होगी और अगे दिन सुबह साढ़े 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रास्ते में ट्रेन नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंडरी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

दूसरी ट्रेन कटड़ा से वाराणसी

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और वाराणसी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 2 जुलाई तक चली जाएगी। इसके तहत 21 अप्रैल से 30 जून के बीच हर रविवार को ट्रेन संख्या 04624 कटड़ा से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए किसी परीक्षा से नहीं होंगे कम, यहीं से तय होगा किसी भी नेता का भविष्य

इसी तरह वापसी पर 23 अप्रैल से 2 जुलाई के बीच ट्रेन संख्या 04623 हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह साढ़े 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर कटड़ा पहुंची। जनरल, एसी और स्लीपर कोच वाली स्पेशल ट्रेन रास्ते में ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, राय बरेली, मां मेला देवी धाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

तीसरी ट्रेन उदयपुर से जम्मूतवी

जम्मूतवी से उदयपुर के बीच 25 अप्रैल से 28 जून के बीच स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04656 हर वीरवार को जम्मूतवी से सुबह 5 बजकर 20 से मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह सवा साढ़े 7 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी ट्रेन संख्या 04655 हर शुक्रवार को उदयपुर से दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी।

जनरल, एसी और स्लीपर कोच वाली स्पेशल ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धूरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजाईनगर, भीलवाड़ा, चंद्रिया, मावली स्टेशनों पर ठहरेगी।

चौथी ट्रेन कटड़ा से गुवाहाटी

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से गुवहाटी के बीच स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलाई जाएगी। 26 अप्रैल से हर शुक्रवार को ट्रेन संख्या 04680 कटड़ा से रात साढ़े 9 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 7 बजकर 10 मिनट पर गुवहाटी पहुंचेगी। वापसी पर 29 अप्रैल से 1 जुलाई को हर सोमवार को ट्रेन संख्या 04679 गुवहाटी से रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिन रात 8 बजकर 45 मिनट पर कटड़ा पहुंची।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लुधियाना सीट से कांग्रेस इस कैंडिडेट पर खेल सकती है दांव, रवनीत बिट्टू को देंगे टक्कर?

रास्ते में ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट,यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरोनी जंक्शन, वेगु सराय, खगड़ियाजां. नौगछिया, कटिहार जंक्शन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुडी, न्यू बोंगाईगांव गोलपाड़ा शहर, कामाख्या स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

पांचवीं ट्रेन कोलकाता से जम्मूतवी

जम्मू तवी से कोलकाता के बीच 23 अप्रैल से 27 जून के बीच में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04682 जम्मू तवी से हर मंगलवार को रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 1 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वाफ्सी पर 25 अप्रैल सेहर मंगलवार को ट्रेन संख्या 04681 रात 11 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता से रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर साढ़े 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

रास्ते में ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, बर्धमान स्टेशनों पर दोनों पर रुकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.