Move to Jagran APP

Kisan Andolan 2024: पंजाब में 10वें दिन भी रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना जारी, इन ट्रेनों में सफर करने से बचें

Punjab Kisan Andolan 2024 पंजाब में दसवें दिन भी रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना जारी है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद किया गया है जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे ने दिल्ली से पठानकोट आने-जाने वाली सुपरफास्ट सहित दिल्ली से कटरा जाने वाली जम्मू-मेल को रद कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Fri, 26 Apr 2024 10:30 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:30 PM (IST)
इन ट्रेनों में सफर करने से बचें

जागरण संवाददाता, पठानकोट। Punjab Kisan Andolan 2024: किसानों ने जेल में बंद अपने साथियों की रिहाई को लेकर शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पिछले बुधवार से डेरा लगाया हुआ है। इसके चलते रेल यातायात पर खासा असर पड़ा है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट करके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

loksabha election banner

इन ट्रेनों को करना पड़ा कैंसल

शुक्रवार को रेलवे ने दिल्ली से पठानकोट आने-जाने वाली सुपरफास्ट सहित दिल्ली से कटरा जाने वाली जम्मू-मेल को रद कर दिया है। इसी प्रकार बाडमेर से जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और कालका से कटरा जाने वाली एक्सप्रेस को भी कैंसल करना पड़ा। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से पठानकोट के रास्ते जम्मूतवी व कटरा जाने वाली लंबी दूरी की सारी ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

यात्रियों को हुई भारी परेशानी

रूट डायवर्ट होने के कारण अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशनों पर यात्री भी यही बात कह रहे हैं कि किसानों की नाराजगी हरियाणा और केंद्र सरकार से है तो इसके लिए वे आम जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं। इसके चलते शहर के दोनों रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों का गर्मी में हाल बेहाल हो चुका है।

ट्रेन के इंतजार में बैठे कई यात्री

ऐसे में रेल यात्रा करने वाले मुसाफिर इस आंदोलन के बीच पिसने को मजबूर है। किसानों के आंदोलन से यात्री परेशान रेलवे स्टेशन पर कई यात्री ट्रेन के इंतजार में डेरा जमाए बैठे हैं। शहर के कैंट रेलवे स्टेशन पर मथुरा जाने वाले सोम राज, कानपुर जाने वाले भोला नाथ, इटावा जाने वाले कुणाल विश्वास और मुंबई जाने वाले सोनू भारती ने कहा कि सरकार और किसानों की लड़ाई में उन्हें दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: तरनतारन में फिर मिला 'मेड इन चाइना' ड्रोन, BSF ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाया सर्च ऑपरेशन

सरकार को इसका कोई समाधान निकालना चाहिए। रेलवे ट्रैक रोकने पर किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखेबाजी की है, भरोसा देकर भी इनके साथी को रिहा नहीं किया है। जब तक सरकार जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं करती, तब तक ट्रैक को खाली नहीं किया जाएगा।

यह ट्रेनें हुई रद

  • पठानकोट से दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट
  • दिल्ली से पठानकोट आने वाली सुपरफास्ट
  • दिल्ली से कटरा जाने वाली जम्मू मेल
  • कटरा से दिल्ली जाने वाली जम्मू मेल
  • कालका से कटरा जाने वाले एक्सप्रेस
  • कटरा से कालका जाने वाली एक्सप्रेस
  • बाडमेर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी से बाडमेर जाने वाली एक्सप्रेस

सिटी और कैंट स्टेशन पर देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें

  • ऋषिकेश से कटरा जाने वाली हेमकुंट एकसप्रेस-3 घंटा
  • दिल्ली से जम्मूतवी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस-5 घंटा
  • दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत-5 घंटा
  • दिल्ली से कटरा जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति-7 घंटा
  • अजमेर से जम्मूतवी जाने वाली पूजा सुपरफास्ट-12 घंटा
  • पूणे से जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस-3 घंटा
  • कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस-6 घंटा
  • मुंबई से कटरा जाने वाली स्वराज सुपरफास्ट-5 घंटा
  • डाक्टर आंबेडकर नगर से कटरा जाने वाली मालवा सुपरफास्ट-4 घंटा
  • संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस-4 घंटा

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाब की AGTF को मिली बड़ी सफलता, राजू शूटर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.