पीसीएमएसए ने आरएसडी में किया रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
यह रैपिड रिस्पांस टीम आपातकालीन वार्ड ओपीडी काम्प्लेक्स आपरेशन थिएटर काम्प्लेक्स लेबर रूम और टीकाकरण में दुर्व्यवहार या हिसा के मामले में ड्यूटी पर मौजूद सभी डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य करेगी।

संवाद सहयोगी, जुगियाल: डाक्टरों के खिलाफ हिसा की बढ़ती घटनाओं के तहत पीसीएमएसए ने जिलाध्यक्ष डाक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में आरएसडी अस्पताल में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया। यह रैपिड रिस्पांस टीम आपातकालीन वार्ड, ओपीडी काम्प्लेक्स, आपरेशन थिएटर काम्प्लेक्स, लेबर रूम और टीकाकरण में दुर्व्यवहार या हिसा के मामले में ड्यूटी पर मौजूद सभी डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य करेगी।
इस तरह के आरआरटी जिला पठानकोट के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 6 प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित किए जा रहे हैं। जो जिला रैपिड रिस्पांस लीगल असिस्टेंस टीम के अंतर्गत काम करेंगे। वहीं शरारती तत्वों के खिलाफ पंजाब प्रोटेक्शन आफ मेडिकेयर सर्विस पर्सन एंड मेडिकेयर सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस एक्ट 2008 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव डा. रोहित अत्री, उपाध्यक्ष डा. अश्विनी सम्मी, वित्त सचिव डा. वंदना गोयल, आयोजन सचिव डा. दीप सिंह, प्रेस सचिव डा. विक्रांत सैनी, संयुक्त सचिव डा. आरुषि शर्मा और डा. शलिन्दर भाऊ, खेलकूद सचिव डा. सुमीत धीमान, एसएमओ डा. किरण बाला, डा. भट्टी, डा. रानी, डा. गगनदीप शर्मा, डा. अशोक ढिल्लों, डा. आकाश लूना, डा. गीतिका, डा. विवेक अत्री, डा. मुनीश एवं अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।