Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathankot News: पठानकोट में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन दो होटलों में मारी रेड; देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़

    By Purshotam SharmaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 07:16 PM (IST)

    पठानकोट पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों में छापा मारा और देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यह कार्रवाई होटल अनमोल और होटल विक्की राजू में की। पुलिस ने मौके से होटल संचालकों को गिरफ्तार किया। एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है।

    Hero Image
    पठानकोट में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इदेह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ (फोटो- जागरण)

    पठानकोट, संवाद सूत्र। Pathankot Crime News जिला पुलिस ने सोमवार को अंतराज्यीय स्तर पर चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ कर करीब एक दर्जन लोगों को काबू किया। इनमें तीन महिलाएं बताई जा रही हैं। पुलिस की ओर से ये कार्रवाई डिफेंस रोड पर स्थित होटल अनमोल और गांव हरियाल में चल रहे होटल विक्की राजू में की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि डिफेंस रोड पर स्थित अनमोल होटल में अवैध गतिविधियां चल रही है। इस होटल के संचालक सुभाष चौहान तथा उसका साथी विपिन कुमार निवासी डल्हौजी हिमाचल प्रदेश इसे चला रहे हैं।

    महिलाओं को झूठे प्रलोभन देकर फंसाया

    पुलिस (Pathankot Police) को सूचना मिली की दोनों शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने के चक्कर में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को झूठे प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते है और उनसे धंधा करवाते हैं। पुलिस ने कार्रवाई के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया।

    ये भी पढ़ें- Punjab: मां की ममता हुई शर्मसार! अपनी ही बेटी का करवाया दुष्‍कर्म, जान से मारने की दी धमकी; जानें पूरा मामला

    पुलिस ने होटल संचालक को किया गिरफ्तार

    पुलिस ने होटल में रेड (Raid In Pathankot Hotel) की तथा मौके पर ही होटल के संचालक सुभाष चौहान, विपिन कुमार, मनमोहन सिंह उर्फ मोहन तथा योगराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपितों के चंगुल से महिलाओं को छुड़वाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    गांव हरियाल में की छापेमारी

    इसी तरह पुलिस की ओर से दूसरी रेड गांव हरियाल के निकट चल रहे होटल विक्की राजू में की गई। इस होटल को विपन कुमार नामक व्यक्ति की ओर से पट्टे पर लिया गया था, जहां पर पिछले कुछ समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने इस होटल में भी पीड़ितों को रेस्क्यू किया। अब गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Gurdaspur Accident News: अमृतसर-पठानकोट NH पर भीषण सड़क हादसा, ट्रॉली से टकराई कार; 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत