Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathankot Crime News: एनआरआई नौजवान की गोली मार कर हत्या, थार गाड़ी में सवार था युवक; पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

    रविवार देर रात एक एनआरआई युवक की किसी अज्ञात शख्स ने गोली मारकर हत्या (Pathankot Crime) कर दी। मृतक नौजवान ऑस्ट्रेलिया से अपने घर परमानंद आया हुआ था। जब वह तरनतारन से किसी शादी समारोह से वापिस आ रहा था। तभी उसे किसी का फोन आया फिर उसने गाड़ी गुरदासपुर की तरफ घुमाई। फिलहाल कत्ल के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 04 Mar 2024 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab Crime News: एनआरआई नौजवान की गोली मार कर हत्या। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, पठानकोट। रविवार की देर रात एक एनआरआई नौजवान की गोली मारकर ( NRI youth shot dead) कत्ल किया गया। मृतक नौजवान की पहचान हरदेव सिंह ठाकुर पुत्र रमेश सिंह वासी चक अमीर जिला पठानकोट के रूप में हुई। ऑस्ट्रेलिया से अपने घर परमानंद आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के पास आया फोन कॉल

    मिली जानकारी के अनुसार मृतक नौजवान देर रात तरनतारन से अपने साले के साथ शादी समारोह से वापिस आ रहा था। फिर आपने साले को मलिकपुर के पास उतारा, मृतक नौजवान को किसी का फोन आया फिर वापिस वह जिला गुरदासपुर (Gurdaspur News) की तरफ आया।

    कत्ल के कारणों का पता नहीं चला पता

    जब परमानंद के पास पहुंचा तो युवक की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस (Punjab Police) ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है। फिलहाल कत्ल के कारणों का पता नहीं चल पाया।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब की सड़कों पर SSF तैनात, अब तक 300 लोगों से ज्‍यादा लोगों की बचाई जान; सड़क हादसों पर लगा ब्रेक

    यह भी पढ़ें: युगांडा और तंजानिया की छह महिलाओं को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार, चाकू की नोक पर व्यापारी से लूटपाट का आरोप