Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक मैन रेल की रीढ़ की हड्डी : शिव दत्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 04:24 PM (IST)

    मुख्य रूप से उपस्थित मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त ने कहा कि ट्रैक मैन रेल की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने सभी युवाओं को यूनियन की प्रत्येक गतिविधि में शामिल होने की अपील की। सभी से सोशल मीडिया से जुड़ कर यूनियन के प्रचार ओर विस्तार का आग्रह किया।

    Hero Image
    ट्रैक मैन रेल की रीढ़ की हड्डी : शिव दत्त

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (एनआरएमयू) शाखा पठानकोट द्वारा शाखा अध्यक्ष कामरेड सुरेश महाजन की अध्यक्षता में स्टेशन परिसर में शाखा परिषद की बैठक की। मंच संचालन करते हुए सहायक मंडल सचिव कामरेड अश्वनी कुमार ने शाखा द्वारा पिछले पांच महीने की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की ओर अगली रणनीति बनाने के लिए सभी साथियों से सुझाव मांगे। उन्होंने केंद्र सरकार ओर प्रशासन की म•ादूर विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य रूप से उपस्थित मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त ने कहा कि ट्रैक मैन रेल की रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने सभी युवाओं को यूनियन की प्रत्येक गतिविधि में शामिल होने की अपील की। सभी से सोशल मीडिया से जुड़ कर यूनियन के प्रचार ओर विस्तार का आग्रह किया।

    मंडल सचिव ने जोनल स्तर एवम मंडल स्तर पर हुई समीक्षा बैठकों वेज मीटिग, एवम पीएनएम मीटिगों में हुई प्राप्तियों पर विस्तार से चर्चा की। अमृतसर शाखा के प्रधान कामरेड अरविदर सिंह ने यूआरएमयू की दमनकारी नीतियों को छोड़ एनआरएमयू में आए साथियों का स्वागत किया। कामरेड कंवलजीत सिंह को टीआरडी डिपो गुरदासपुर का डेलीगेट नियुक्त किया गया। कामरेड सर्बत, राकी कुमार, संजीत कुमार वरिदर सिंह, साहिल कुमार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

    इसके अतिरिक्त पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड मोहिद्र सिंह, पूर्व शाखा उपाध्यक्ष कामरेड रमेश कुमार एवं कामरेड कुलवंत सिंह, कामरेड राज कुमार, कामरेड तरसेम लाल, परमजीत सैनी, रजिदर सैनी, रोहित शर्मा, मनोज कुमार, जसविद्र सिंह, शुभजीत दास, अमरजोत सिंह, मनमोहन सिंह, केवल सिंह, प्रेम नाथ मनिदर सिंह, लविता सैनी, ईशु बाला ने भी कर्मचारियों को सम्भोधित किया।