अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: अश्वनी
उनका भविष्य खतरे में है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो योजना का विरोध करें लेकिन तरीका बदलें और किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।

जागरण संवाददाता, पठानकोट: एआइआरएफ/एनआरएमयू के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में शाखा पठानकोट द्वारा कामरेड सुरेश महाजन की अध्यक्षता में कैरिज डिपो में मीटिग की गई। मंच का संचालन करते हुए सहायक मंडल सचिव कामरेड अश्वनी ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है। उनका भविष्य खतरे में है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो योजना का विरोध करें, लेकिन तरीका बदलें और किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। इसके अतिरिक्त कामरेड तरसेम लाल, रोहित शर्मा, अश्वनी जोशी, यशपाल सिंह, मनोज कुमार, रजिदर सैनी, शुभजीत दास ने भी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अग्निपथ योजना का विरोध किया और केंद्र सरकार से योजना वापस लेने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।