रेलवे रोड सड़क का अधूरा काम, लोग परेशान
नगर कौंसिल की वजह से रेलवे रोड की सड़क का आधा अधूरा काम हुआ है। स्थानीय लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर नेहरू गेट तक सड़क काफी लंबे समय से टूटी पड़ी थी। आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता था।

मुकंद हरि जुल्का, नवांशहर : नगर कौंसिल की वजह से रेलवे रोड की सड़क का आधा अधूरा काम हुआ है। स्थानीय लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर नेहरू गेट तक सड़क काफी लंबे समय से टूटी पड़ी थी। आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता था। नगर कौंसिल ने पिछले दो महीने के करीब इसका कार्य शुरू किया गया था। इसके पहले हिस्से का कार्य लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन दूसरा हिस्से का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है। इस सड़क का काफी बुरा हाल है।
रेलवे रोड स्थित दुकानदारों जसविदर पाल, सुनील कुमार कोहली, रमन कुमार, जगजीत सिंह, सूरज, हरविदर, गुरमेल, विजय, राजपाल, विजय राजपाल आदि का कहना है कि पहले से तो टूटी सड़क से परेशानी झेल रहे थे। अब दो महीने से सड़क का कार्य शुरू हुआ है। इससे कोई निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही हैं। शहर के कई बैंक, अनाज मंडी, अनेक गांव और लुधियाना को जाने के लिए यह सड़क निकलती है। एक तो इस सड़क पर हैवी ट्रैफिक का जाम रहता है। दूसरा अब सड़क न बनने से और भी ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। शहर के लोग मजबूरन बड़ी गाड़ियां लेकर तंग और छोटे बाजारों से होकर निकलते हैं। दुकानदार बोले, व्यापार को ज्यादा फर्क पड़ा
स्थानीय रेलवे रोड के दुकानदारों का कहना है एक तो कोरोना वायरस के कारण व्यापार प्रभावित है । दूसरा इस रोड का कार्य समय से पूरा न होने से राहगीरों व दुकानदार परेशानी झेल रहे हैं। व्यापार बिल्कुल ठप पड़ा है। दूसरा सड़क के बीच में डाला गया पत्थर भारी वाहनों के चलने से सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों और दुकानों के ऊपर आकर गिरता है। इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों और लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। यह ट्रैफिक भी एक-दो दिन से शुरू हुआ है, पहले आवाजाही बिल्कुल बंद पड़ी थी। व्यापार को ज्यादा फर्क पड़ा है।
बारिश के कारण कार्य में रुकावट आई : कार्यकारी अधिकारी
नगर कौंसिल के कार्यकारी अफसर राम प्रकाश का कहना है कि पहले तो वाटर सप्लाई की लीकेज होने के कारण कार्य में रुकावट आई है। फिर बारिश आने के कारण काम में रुकावट हुई है। जल्दी ही सड़क का कार्य पूरा कर हो रही परेशानी से निजात दिलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।