Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाषण प्रतियोगिता में नेहा ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 02:50 PM (IST)

    देश भगत मास्टर काबल सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के बच्चों में प्रतियोगिता करवाई।

    Hero Image
    भाषण प्रतियोगिता में नेहा ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

    संवाद सूत्र, बंगा: देश भगत मास्टर काबल सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के बच्चों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद पंजाब की ओर से करवाई गई प्रतियोगिता में नेहा, मनप्रीत कौर और गुरप्रीत कौर ने क्रमवार पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया और भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के बच्चों को गणित के प्रेरक श्रीनिवास रामानुजन के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। रामानुजन के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में आंचल व अश्मिता ने पहला, जसविदर कौर व मनप्रीत ने दूसरा व हरजीत व राकेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद छात्रों के गणित कौशल, दक्षता और योग्यता का आकलन करने के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर जसवीर सिंह, सतविदर कौर, नवदीप कौर, सर्बजीत कुमार, संजीव कुमार, दलजीत सिंह, संदीप कुमार, हरदीप सिंह, तारो, गुरमीत कौर, किरण बाला, महेश लाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें