Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: लोकसभा चुनाव के चलते बढ़ाई गई चौकसी, हरियाणा-राजस्थान के इंटर स्टेट नाकों पर हुई कड़ी चेकिंग

    Updated: Sat, 04 May 2024 12:36 PM (IST)

    Punjab News लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में चौकसी बढ़ाई गई है। जिला चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि चुनाव कमीशन की हिदायतों पर जिला श्री मुक्तसर साहिब के साथ लगती अन्य राज्यों पर लगाए गए पुलिस नाकों की गंभीरता से चेकिंग की गई है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के चलते बढ़ाई गई चौकसी

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चलते सुरक्षा के मद्देनजर जिला चुनाव अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन व एसएसपी भागीरथ सिंह मीना की ओर से हरियाणा व राजस्थान के साथ लगती इंटर स्टेट सीमाओं पर लगे नाकों की चेकिंग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस नाकों की गंभीरता से की गई चेकिंग

    जिला चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि चुनाव कमीशन की हिदायतों पर जिला श्री मुक्तसर साहिब के साथ लगती अन्य राज्यों पर लगाए गए पुलिस नाकों की गंभीरता से चेकिंग की गई है। चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Hardeep Singh Nijjar: खालिस्तानी समर्थक निज्जर हत्याकांड में नया खुलासा, पंजाब की इस जगह से ताल्लुक रखता है एक आरोपी

    इंटर स्टेट नाकों पर खास नजर बनाए रखी जा रही है।‌ इन नाकों पर कैमरे भी लगाए गए हैं जिनकी लाइव फुटेज मुक्तसर के कंट्रोल रूम व चंडीगढ़ में कंट्रोल रूम में जा रही है। उन्होंने कहा कि नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

    सात सेंसिटिव नाकों की चेकिंग

    एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि जिले की सीमाओं के साथ लगते सात सेंसिटिव नाकों की चेकिंग की गई है। इन नाकों पर चौबीस घंटे पुलिस टीमें ड्यूटी कर रही हैं। जोकि दिन रात चेकिंग दौरान सीमा से आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: जालंधर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल, वोट करने पर पेट्रोल-डीजल के दामों में मिलेगी इतने रुपए की छूट

    ताकि यहां से अवैध शराब,नशा तस्करी व हर प्रकार की नशा तस्करी को रोका जा सके। इस मौके पर एडीसी सुखप्रीत सिंह सिद्धू,डीएसपी लंबी फतेह सिंह बराड़ व बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडो विपिन यादव भी मौजूद थे।