'एक साल में ही चीखें... प्रकाश बादल ने तो 16 साल काटी जेल', नाम लिए बिना सुखबीर बादल का अमृतपाल पर बड़ा हमला
शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने के लिए बेअदबी सहित अन्य आरोप लगाए गए थे जिसका खुलासा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने मुक्तसर में कार्यकर्ताओं की बैठक में किया। उन्होंने कहा कि अकाली दल पर लगे आरोपों के बारे में सोचना भी संभव नहीं है। सुखबीर ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल और फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी तंज कसा।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने के लिए हम पर एक साजिश के तहत बेअदबी सहित अन्य आरोप लगाए गए थे। पूरे विवाद को समाप्त करने के लिए मैंने सारे इल्जाम अपनी झोली में डाल लिए। जबकि अकाली दल पर जो आरोप लगे हैं, ऐसा कृत्य कार्य करने के बारे में शिअद कभी भी सोच नहीं सकता।
उक्त विचार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने मुक्तसर में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुखबीर बादल मुक्तसर में माघी मेले के मौके पर सियासी कांफ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे।
शिअद को कमजोर करने की साजिश
सुखबीर बादल ने अलगाववादी सांसद अमृतपाल का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने 16 साल जेल काटी है और यहां एक साल में ही चीखें निकल रही हैं। उन्होंने फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सरबजीत खालसा जब से सांसद बने हैं एक बार भी सिखों के हक की बात नहीं की।
यहां तक कि किसी के सुख-दुख में भी शामिल नहीं हो रहे। सुखबीर ने कहा कि माघी मेले मौके पर जो नई पार्टी बनाई जा रही है, यह सब शिअद को कमजोर करने की नीति के तहत किया जा रहा है। शिअद के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम अथॉरिटी है। लेकिन यह लोग श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों को नहीं मानते। इन्होंने अपने ही जत्थेदार बना रखे हैं।
राजा वड़िंग को लेकर क्या बोले बादल
उन्होंने राजा के बारे भी बोलते हुए कहा कि वड़िंग ने भी पिछले दिनों जत्थेदारों के खिलाफ एक बयान दिया था। सुखबीर ने शिअद कार्यकर्ताओं से आग्राह किया कि माघी मेले मौके पर भारी संख्या में सियासी कांफ्रेंस में शामिल हों। कांफ्रेंस में दिल से पहुंचना है।
सुखबीर ने कहा कि शिअद अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शिअद पहले आराम कर रहा था। पर अब जाग चुका है। उन्होंने कहा कि शिअद गुरु घर की सेवा करने वाली पार्टी है। शिअद के खिलाफ बयानबाजी पर सियासत हुई है।
'पंजाब की हालात बेहद खराब'
पंजाब सरकार पर बोलते हुए सुखबीर ने कहा कि आज पंजाब के हालात यह बन चुके हैं कि गैंगस्टर लोगों को फोन करके फिरौती मांग रहे हैं। पुलिस थानों पर ब्लास्ट हो रहे हैं। लेकिन यह सब हालात शिअद ही ठीक कर सकती है। शिअद को पंजाब के लोगों की चिंता है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार ने पंजाब के हालात बिगाड़ दिए हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, जिला प्रधान प्रीत इंदर सिंह सम्मेवाली, शहरी जिला प्रधान बिट्टू, पूर्व महासचिव जगजीत सिंह बराड़ हनी फतनवाला सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।