Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: राइस मिल के मुनीम की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने हत्यारा को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 12:05 AM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब के एक राइस मिल में एक मुनीम की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि प्रमोद कुमार चौहान ने नरिंदर कुमार की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    मिल के मुनीम की पीट-पीटकर हत्या। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। राइस मिल में एक मुनीम की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुक्तसर थाना सिटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में आशा देवी ने बताया कि उसका पति नरिंदर कुमार 13 साल से राइस मिल बल्लमगढ़ रोड में मुनीम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अप्रैल को रात करीब 10:44 बजे बेटे जतिंदर कुमार को राइस मिल्स के कर्मचारी का फोन आया कि नरिंदर कुमार राइस मिल्स में बने सेला प्लॉट के सामने सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। हम उसे इलाज के लिए जलालाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए हैं।

    जब मैं अपने बेटे जतिंदर कुमार के साथ अस्पताल पहुंची तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पति नरिंदर कुमार की मौत प्रमोद कुमार चौहान की पिटाई के कारण हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में 3 महीने में हुए 41 एनकाउंटर, फिर भी कम नहीं हो रही अपराध की घटनाएं