Punjab News: मुक्तसर-बठिंडा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
पंजाब के मुक्तसर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें मुक्तसर कोर्ट के कर्मचारी की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मुक्तसर-बठिंडा रोड पर जेडी कॉलेज के पास हुआ जहां स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी। अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर-बठिंडा रोड पर जेडी कॉलेज के पास देर रात स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मुक्तसर कोर्ट के एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चार लोगों को मामूली खरोंचे आई हैं। वहीं हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी बठिंडा और घायल सरबजीत सिंह वासी मुक्तसर के रूप में हुई है। दोनों मुक्तसर की सेशन कोर्ट में कर्मचारी हैं।
गाड़ियों के उड़े परखच्चे, एक व्यक्ति की हुई मौत
जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार में सवार कोर्ट के कर्मचारी बठिंडा की तरफ जा रहे थे। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार एक परिवार के लोग बठिंडा से मुक्तसर आ रहे थे। दोनों कारों की रफ्तार तेज थी। जब मुक्तसर-बठिंडा रोड पर जेडी कॉलेज के पास पहुंचे तो दोनों गाड़ियों की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की सांसदी पर कोई खतरा नहीं, हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत; क्या बजट सेशन में हो पाएंगे शामिल?
गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। जबकि स्विफ्ट में सवार अमित और सरबजीत गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एसएसएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर सिविल अस्पताल मुक्तसर में भर्ती करवाया जहां से अमित की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रेफर कर दिया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मोटरसाइकिल चालक की हुई मौत
एक दूसरी घटना शाहकोट-मोगा नेशनल हाईवे पर सतलुज दरिया के पुल गांव चक बामनिया के नजदीक बुधवार दोपहर को हुई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल तथा स्कूटी की टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दंपती गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जोगिंदर सिंह निवासी गांव चक बामनिया (शाहकोट) मोटरसाइकिल पर शाहकोट से अपने गांव चक बामनिया जा रहा था।
इसी दौरान विजय गांव मालडी (नकोदर) पत्नी प्रीतम के साथ स्कूटी पर धर्मकोट से शाहकोट की ओर आ रहे थे। जोगिंदर सिंह जब सतलुज दरिया के पुल के हाईटेक नाके के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही स्कूटी और मोटरसाइकिल के टक्कर हो गई।
हादसे के बाद घायलों को शाहकोट के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। इस दौरान जोगिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। घायल दंपती विजय तथा प्रीतम की हालत को गंभीर देखते हुए सिविल अस्पताल नकोदर में रेफर कर दिया। मॉडल पुलिस स्टेशन शाहकोट के सब इंस्पेक्टर लखबीर सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।