Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के इस जेल में अचानक चला सर्च ऑपरेशन, कैदियों की भी ली गई तलाशी; आखिर क्या है मामला?

    जिला पुलिस ने मुक्तसर साहिब की जिला जेल में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जेल के सभी बैरकों की गहनता से जांच की गई। हाल ही में थाना कबरवाला से तीन आरोपितों के हवालात तोड़कर भाग जाने की घटना के बाद जिला पुलिस जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा ले रही है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने मुक्तसर जिला जेल में सभी बैरकों का किया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिला पुलिस की ओर से जिला जेल में सर्च अभियान चलाया गया और जेल के सभी बैरकों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। जिला पुलिस द्वारा इस निरीक्षण को नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान का हिस्सा बताया है। हालांकि शनिवार की रात को थाना कबरवाला से तीन आरोपित हवालात तोड़ भाग गए थे। उस लिहाज से भी जिला पुलिस जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने बताया क्यों ली गई तलाशी?

    एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि यह तलाशी अभियान पूरी योजना के साथ चलाया गया ताकि जेल के अंदर नशा तस्करी, गैंगस्टरवाद, अवैध सामान, मोबाइल या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तलाशी ली जा सके। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जेलों की आंतरिक स्थितियों की सख्त निगरानी आवश्यक है, क्योंकि ये स्थान अक्सर मादक पदार्थों की तस्करी के गुप्त केंद्र बन जाते हैं।

    इस अभियान में 150 पुलिसकर्मी शामिल

    उन्होंने बताया कि जिला जेल में सतनाम सिंह डीएसपी रमनप्रीत सिंह डीएसपी (डी), इंस्पेक्टर मलकीत सिंह, इंस्पेक्टर जसकरनदीप सिंह, एसआई जगसीर सिंह थाना प्रभारी बरीवाला द्वारा तलाशी ली गई। इसी प्रकार जेल स्टाफ तथा कई थानों के करीब 150 पुलिसकर्मी भी इस अभियान में शामिल थे। इस मौके पर सुपरिटेंडेंट जेल नवदीप सिंह बैनीवाल, एसआई गुरदित सिंह, एसआई वरिंदर सिंह भी मौजूद थे।

    संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ

    एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल के सभी बैरकों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। कैदियों और बंदियों की व्यक्तिगत तलाशी और सामान की जांच की गई। बैरकों के चारों ओर आवागमन के सभी मार्गों, दीवारों के कोनों की गहन जांच की गई। कुछ संदिग्ध स्थानों पर व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।

    तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर (खोजी कुत्ते) और अन्य तकनीकी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया। एसएसपी ने कहा कि जेल में बंद गैंगस्टरों या नशा तस्करों को जेल के अंदर से अवैध गतिविधियां करने से रोकने के लिए सख्त जांच और निगरानी जरूरी है।

    उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह की आकस्मिक जांच की जाएगी। मादक पदार्थ तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

    ये भी पढ़ें- नकोदर में खालिस्तानी पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, आतंकी पन्नू था वारदात का मास्टरमाइंड

    ये भी पढ़ें- Punjab Accident: मुक्तसर साहिब में सालासर डाक ध्वजा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, दो की मौत; 3 घायल