Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल का चन्‍नी पर तंज, कहा- अब कर्मचारी भी सिक्का उछालकर करेंगे काम

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Feb 2018 09:04 PM (IST)

    पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने राज्‍य के मंंत्री चरणजीत चन्‍नी द्वारा सिक्‍का उछालकर मनपसंद पोस्टिंग करने पर चुटकी ली है। उन्‍होंने कहा कि अब कर्मचारी भी सिक्‍का उछालकर काम करेंगे।

    बादल का चन्‍नी पर तंज, कहा- अब कर्मचारी भी सिक्का उछालकर करेंगे काम

    जेएनएन, श्री मुक्तसर साहिब। पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्‍य के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी पर हमला किया है। चन्‍नी द्वारा सिक्‍का उछाल कर पोस्टिंग देने के मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब कर्मचारी भी सिक्‍का उछालकर काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलोट में पत्रकारों से बातचीत में बादल ने कहा कि गैंगस्टरों द्वारा पुलिस के पास किए जा रहे आत्मसमर्पण करना अच्‍छा कदम है। पुलिस को भी इसमें सहयोग देना चाहिए। कुछ लोग किसी वजह से जुर्म की दुनिया में चले जाते हैं। उन्हें घर वापसी का मौका मिलना चाहिए। वह मलोट में एक नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

    कहा-कांग्रेसियों में फैसला लेने की शक्ति नहीं

    चन्नी की ओर से सिक्का उछाल कर नौकरी देने की बात पर बादल ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसियों में फैसला लेने की शक्ति नहीं है। वह अब नए रास्ते अपनाने लगे हैं। यही हालत रही तो अब कर्मचारी भी सिक्का उछालकर ही काम करेंगे। राज्य सरकार की ओर से रेत माफिया की केंद्र को भेजी गई रिपोर्ट कि पंजाब में ऐसा कुछ नहीं होता पर, बादल ने कहा कि इसकी जांच करवा लें। वह तो खुद इसके हक में हैं कि किसी बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए व दोषी को बख्शना नहीं चाहिए।

    यह भी पढ़ें: पंजाब के मंत्री ने सिक्का उछाल कर दी मनपसंद पोस्टिंग, विवाद में फंसे

    केंद्र को इसकी शिकायत करने का पूछने पर उन्होंने कहा कि शिकायत तो वह करेंगे, लेकिन इसका हल शिकायत से नहीं होगा। अब सियासत निचले स्तर पर आ चुकी है। यह भी बदकिस्मती है कि विरोधी पक्ष पर झूठे पर्चे करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस की ओर से टाइटलर की सार्वजनिक वीडियो दिखाने पर केस करने की बात पर उन्होंने कहा कि जो मर्जी करें, इससे क्या होता है।

    हरियाणा में बनी कोर कमेटी के बाद इनेलो से सियासी रिश्ता खत्म होने की बात पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सियासत में यह सब कुछ चलता है रहता है। इसके बावजूद उनके चौधरी देवीलाल के परिवार व आेमप्रकाश चौटाला के साथ ऐसा गहरा संबंध है, वैसा तो पारिवारिक भी नहीं होता।

    यह भी पढ़ें: 10 व 13 साल की बेटियों से पिता करता था हैवानियत, सहेली को बताया तो हुआ खुलासा

    विधायकों के मोबाइल भत्ते कम करने की बात पर बादल ने कहा कि यह अच्छा फैसला है। अधिक पैसा गरीबों पर लगना चाहिए, ताकि उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य से किसी तरह की कमी न आए। इस मौके पर पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह व अन्य भी मौजूद थे।