Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muktsar Sahib के मंडी किल्लियांवाली में जिस्मफरोशी धंधे का पर्दाफाश, 12 महिलाओं सहित 20 लोग गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 03:01 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस ने एक घर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घर में छापामारी कर 12 महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किय ...और पढ़ें

    डी किल्लियांवाली में जिस्मफरोशी धंधे का पर्दाफाश, 12 महिलाओं सहित 20 लोग गिरफ्तार

    लंबी (श्री मुक्तसर साहिब), जागरण संवाददाता। Muktsar Crime News थाना किल्लियांवाली पुलिस ने मंडी किल्लियांवाली में एक घर पर लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर उक्त घर में छापामारी कर 12 महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी लंबी जसपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ मुहिम शुरू कर रखी है। शनिवार को इंस्पेक्टर कुलदीप कौर व थाना किल्लियांवाली के प्रभारी एसआई कर्मजीत सिंह पुल सुआ मंडी किल्लियांवाली में गश्त कर रहे थे।

    घर में चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा

    इस दौरान सूचना मिली कि बिट्टू कौर, उसका पति बलराज सिंह निवासी वड़िंग हाल निवासी मंडी किल्लियांवाली एक अन्य महिला राजविंदर कौर पत्नी बलवंत सिंह के साथ मिल कर घर में जिस्मफरोशी का धंधा कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Punjab News: नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत छह पर मामला दर्ज, तलाशी में 840 मिलीग्राम हेरोइन हुई बरामद

    तीन मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    उन्होंने पुलिस टीम को साथ लेकर उक्त लोगों के घर में छापामारी की तो मौके से उक्त तीन आरोपितों सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आठ पुरुष व 12 महिलाएं शामिल थीं। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Gurdaspur के युवक की अमेरिका में सड़क हादसे के दौरान मौत, परिजनों ने की बेटे के शव को जल्दी भारत लाने की मांग