Muktsar Sahib के मंडी किल्लियांवाली में जिस्मफरोशी धंधे का पर्दाफाश, 12 महिलाओं सहित 20 लोग गिरफ्तार
श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस ने एक घर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घर में छापामारी कर 12 महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ मुहिम शुरू कर रखी है। इस बीच पुलिस को जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिली। पुलिस ने रेड करते हुए आरोपितों को काबू किया।

लंबी (श्री मुक्तसर साहिब), जागरण संवाददाता। Muktsar Crime News थाना किल्लियांवाली पुलिस ने मंडी किल्लियांवाली में एक घर पर लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर उक्त घर में छापामारी कर 12 महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी लंबी जसपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ मुहिम शुरू कर रखी है। शनिवार को इंस्पेक्टर कुलदीप कौर व थाना किल्लियांवाली के प्रभारी एसआई कर्मजीत सिंह पुल सुआ मंडी किल्लियांवाली में गश्त कर रहे थे।
घर में चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा
इस दौरान सूचना मिली कि बिट्टू कौर, उसका पति बलराज सिंह निवासी वड़िंग हाल निवासी मंडी किल्लियांवाली एक अन्य महिला राजविंदर कौर पत्नी बलवंत सिंह के साथ मिल कर घर में जिस्मफरोशी का धंधा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Punjab News: नशा तस्करी के आरोप में एक महिला समेत छह पर मामला दर्ज, तलाशी में 840 मिलीग्राम हेरोइन हुई बरामद
तीन मुख्य आरोपित गिरफ्तार
उन्होंने पुलिस टीम को साथ लेकर उक्त लोगों के घर में छापामारी की तो मौके से उक्त तीन आरोपितों सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आठ पुरुष व 12 महिलाएं शामिल थीं। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।