Move to Jagran APP

रेल मंडल डिवीजन अंबाला के मैनेजर ने किया स्टेशन का निरीक्षण

रेल मंडल डिवीजन अंबाला के रेलवे मैनेजर दिनेश चंद्र शर्मा ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ सीनियर डिवीजनल ओपरे¨टग मैनेजर करन ¨सह, डिवजीन कर्मशीयल मैनेजर विनोद कुमार तथा सीनियर डीएससी आरपीएफ व कमलजोत कौर बराड़ भी हाजिर थे। इस दौरान डीआरएम शर्मा द्वारा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म का निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 31 Oct 2018 10:43 PM (IST)
Hero Image
रेल मंडल डिवीजन अंबाला के मैनेजर ने किया स्टेशन का निरीक्षण

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : रेल मंडल डिवीजन अंबाला के रेलवे मैनेजर दिनेश चंद्र शर्मा ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ सीनियर डिवीजनल ऑपरे¨टग मैनेजर करन ¨सह, डिवीजन कमर्शियल मैनेजर विनोद कुमार तथा सीनियर डीएससी आरपीएफ व कमलजोत कौर बराड़ भी हाजिर थे। इस दौरान डीआरएम शर्मा द्वारा रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म का निरीक्षण किया गया। बुधवार के निरीक्षण को रूटीन चे¨कग बताया। शर्मा ने स्टेशन के रिकार्ड तथा टिकट वेंडर मशीन की भी जांच की गई और ट्रैक के साथ साथ स्टेशनों की हालत के बारे भी जानकारी हासिल की। उन्होंने किया कि प्लेटफार्म नंबर दो के साथ स्थित रेलवे की चारदीवारी, जोकि लोग कूड़ा-कर्कट रेलवे की हद में फेंकते है ऐसा न करने के लिए उन्होंने चेतावनी भी दी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की समस्या संबंधी शर्मा ने कहा कि वह इस संबंधी जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जबकि सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ से गिद्दड़बाहा से ब¨ठडा तथा 12. 45 से शाम 5.15 तक ब¨ठडा से गिद्दड़बाहा की तरफ कोई रेल गाडी न होने संबंधी भी पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इस समस्या का निपटारा जल्द ही किया जाएगा। इस मौके पर स्टेशन मास्टर जेके चड्ढा तथा रेलवे पुलिस के एचसी सु¨रदर ¨सह भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।