Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मुक्तसर में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में बारूद बरामद और तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:53 PM (IST)

    मुक्तसर पुलिस ने अबोहर रोड पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा और भारी मात्रा में बारूद बरामद किया। पुलिस ने जमीन मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि ठेकेदार फरार है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी ढिल्लों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    मुक्तसर में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पुलिस ने मुक्तसर के अबोहर रोड पर चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बारूद बरामद किया है। पुलिस ने जमीन मालिक समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चलाने वाला ठेकेदार अभी फरार है। चारों आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि एएसआइ हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ अबोहर रोड बाईपास मुक्तसर पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि गुरप्रीत सिंह पुत्र महिंदरपाल सिंह और जगसीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी अबोहर रोड मुक्तसर ने अपनी जमीन दविंदर कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांधी नगर गली नंबर चार को पटाखे बनाने के लिए दी है।

    दविंदर कुमार बिना लाइसेंस के अवैध रूप से रमन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी अबोहर रोड गली नंबर चार से पटाखे बनवाकर बेचता है, जोकि गुरप्रीत सिंह पुत्र महिंदरपाल सिंह, जगसीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी अबोहर रोड की जमीन में दविंदर कुमार रमन कुमार से अवैध रूप से पटाखे बनवा रहा है। पुलिस टीम ने उक्त अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखे व बारूद बरामद किया।

    इसके साथ ही तीन आरोपितों को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है। गिरफ्तार आरोपितों में रमन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी अबोहर रोड गली नंबर चार, गुरप्रीत सिंह पुत्र महिंदरपाल सिंह, जगसीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी अबोहर रोड शामिल हैं, जबकि दविंदर कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांधी नगर गली नंबर चार फरार है।

    पटाखा फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट

    इसी साल 29 मई को लंबी के गांव सिंघवाला में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा घायल हो गए थे।

    अवैध पटाखा फैक्ट्रियां सभी नियमों का पालन नहीं करती हैं, जिस कारण हर साल देशभर में कई जगहों पर ब्लास्ट की घटनाएं होती हैं। मुक्तसर रोड पर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।

    पटाखों को स्टोर करने का काम शुरू

    दिवाली अक्टूबर में आ रही है। हर साल दिवाली नजदीक आते ही पटाखा फैक्ट्रियों की कमाई शुरू होने के बाद शहर के व्यापारी भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करना शुरू कर देते हैं। एसपी ढिल्लों ने कहा कि बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।