Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फिरौती के मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जिला अदालत में पेश, दो दिन का मिला पुलिस रिमांड

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:27 PM (IST)

    फिरौती के मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को जिला अदालत में पेश किया गया। गैंगस्टर को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पिछले साल दिसंबर माह में रिमांड के दौरान गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने फिरौती के केस में गैंगस्टर भगवानपुरिया के शामिल होने का किया था खुलासा।

    Hero Image
    फिरौती के मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को जिला अदालत में पेश किया गया

    श्री मुक्तसर साहिब,जागरण संवाददाता। कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को एक बार फिर से कोर्ट में पेश किया गया। फिरौती के एक मामले में जिला पुलिस की ओर से दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को मुक्तसर की अदालत में पेश किया गया। यहां से गैंगस्टर का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर भगवानपुरिया को अब 24 जनवरी को सुबह 9.30 बजे दोबारा जिला अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में इसी केस में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जिला पुलिस ने नौ पूछताछ की थी।

    डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि गैंगस्टर बिश्नोई ने पूछताछ में उस समय खुलासा किया था कि फिरौती के केस में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी उनके साथ मिला हुआ था। जिसके चलते जिला पुलिस गैंगस्टर भगवानपुरिया को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ के लिए लाई है। गैंगस्टर भगवानपुरिया को शनिवार को दिल्ली से लाया गया और रविवार सुबह अदालत में पेश करने पर दो दिन का रिमांड हासिल हुआ। हालांकि अदालत से सात दिन के रिमांड की मांग की गई थी।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब में बनेगी फिल्म सिटी

    यह है पूरा मामला

    डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि 22-3-2021 को थाना सिटी मुक्तसर में हरपाल सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे तीन विदेशी नंबरों से काल कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। रुपये न देने पर बेटे को मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी देने वाला खुद को लारेंस बिश्नोई बता रहा है। साथ ही यह धमकी भी दे रहा है कि 23 मार्च को वे फरीदकोट पेशी पर आ रहा है, इसलिए उससे पहले फिरौती दे दी जाए।

    इस संबंध में पुलिस ने लारेंस के खिलाफ धारा 387, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दमनप्रीत नाम के एक व्यक्ति को ट्रेस कर गिरफ्तार किया । जिसने पुलिस हिरासत में कबूल किया कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई उससे यह सब काम करवा रहा था।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh: एम्स दिल्ली और जीएमसीएच चंडीगढ़ मिलकर करेंगे कोरोना काल में स्कूल जाने वाले दो हजार बच्चों पर शोध

    जिला पुलिस ने मामले में दिसंबर 2022 में लारेंस को दिल्ली से लाकर मुक्तसर की अदालत में पेश कर नौ दिन के अलग-अलग तारीखों पर मिले पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि इस केस में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया भी उनके साथ था। जिसके चलते रविवार को गैंगस्टर भगवानपुरिया को मुक्तसर अदालत में पेश कर अदालत से रिमांड लिया गया है। केस को लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

    डीएसपी से गैंगस्टर की पूछताछ कहां की जानी है,संबंधी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सिक्योरिटी का मामला है, इस संबंधी वह बता नहीं सकते।