Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muktasar Crime: अर्श डल्‍ला गिरोह के चार साथी गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी दे मांगते थे फिरौती; ऐसे हुआ खुलासा

    Updated: Thu, 02 May 2024 05:32 PM (IST)

    Muktasar Crime मुक्‍तसर में पुलिस ने अर्श डल्‍ला गिरोह के चार साथियों को अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपितों में एक किशोर भी शामिल हैं। आरोपित मुक्तसर के नामी लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स जुटा कर गैंगस्टर अर्श डल्ला को भेजते थे। फिर गैंगस्टर अर्श डल्ला लोगों को फोन कर उनसे फिरौती की मांग करता था। सभी आरोपित मुक्तसर के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    अर्श डल्‍ला गिरोह के चार साथी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाले गिरोहस्टर अर्श डल्ला गिरोह के चार गुर्गों को सीआई स्टाफ व मुक्तसर पुलिस ने संयुक्त आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों में एक किशोर भी शामिल हैं। आरोपित मुक्तसर के नामी लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स जुटा कर गिरोहस्टर अर्श डल्ला को भेजते थे। फिर गिरोहस्टर अर्श डल्ला लोगों को फोन कर उनसे फिरौती की मांग करता था।

    मुक्‍तसर के रहने वाले हैं सभी आरोपित

    सभी आरोपित मुक्तसर के रहने वाले हैं। आरोपितों से पांच मोबाइल, एक 32 बोर पिस्टल (देसी) सहित चार कारतूस, स्विफ्ट कार व एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। आरोपित वो भी मोबाइल बरामद कर लिया गया है जिससे वे गिरोहस्टर डल्ला को जानकारी साझी करता था।

    जान से मारने की धमकी दे मांग रहे थे फिरौती

    एसएसपी भागीरथ सिंह ने बताया कि पिछले दिनों मुक्तसर के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे गिरोहस्टर अर्श डल्ला गिरोह के गुर्गों द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने थाना सिटी में उक्त मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    ऐसे किया पुलिस ने काबू

    पुलिस ने आधुनिक ढंग व हम्यून इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए जिला पुलिस व काउंटर इंटेजिलेंस की विभिन्न टीमें बना कर आरोपितों को ट्रेस करने के लिए गंभीरता से जांच की। जिसके चलते आरोपितों तक पहुंच सकी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 15 निगरान अफसर नियुक्त, चुनाव खर्चों पर रखेंगे कड़ी नजर

    मामले में गिरोहस्टर अर्श डल्ला गिरोह के फिरौती मांगने वाले गुर्गों हिमांशू सेखों पुत्र राजविंदर सिंह निवासी नाका नंबर तीन मलोट रोड मुक्तसर, हरमनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गुरु नानक कॉलोनी जलालाबाद रोड मुक्तसर व गुरप्यार सिंह उर्फ बलजोत सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी गोनियाना रोड मुक्तसर गिरफ्तार किया गयाा। इसके अलावा वारदात में एक किशोर भी शामिल है।

    आरोपित गिरोहस्टर डल्ला तक पहुंचाते थे डिटेल्स

    एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपित हिमांशू सेखों व उसका साथी शिकायतकर्ता के आने जाने व उसके घर के फोन नंबरों के बारे जानकारी आरोपित हरमनदीप सिंह को देते थे। जिसका सीधा लिंक गिरोहस्टर अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ था।

    इसी तरह गुरप्यार सिंह भी शहर के नामी व्यक्तियों की डिटेल्स हरमनदीप सिंह को भेजता था जो आगे डिटेल गिरोहस्टर अर्श डल्ला को भेज कर संबंधित व्यक्ति को डरा धमका कर उससे फिरौती की मांग करते थे।

    पांच मोबाइल किए जब्‍त

    एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित हरमनदीप सिंह से एक मोबाइल फोन सहित कुल पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं। हरमनदीप सिंह बरामद मोबाइल से वे गिरोहस्टर अर्श डल्ला से बात करता था। इसके अलावा 32 बोर पिस्टल (देसी) सहित चार कारतूस, स्विफ्ट कार व एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: देश के खिलाफ साजिश रचने वाले व्यक्ति को दी थी शरण, अब महिला आरोपी को HC ने दी जमानत; आखिर क्यों?

    गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। हिरासत में आरोपितों से गंभीरता से पूछताछ की जाएगी। वहीं गिरफ्तार किशोर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा।