Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर साहिब में लॉरेंस गैंग के गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़, पकड़ने के लिए यूं बिछाया था जाल; तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:02 AM (IST)

    पंजाब के मुक्तसर साहिब में लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। सेतिया पेपर मिल रुपाणा के ठेकेदार से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। रंगदारी लेने आए तीन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले से जाल बिछाया था। मुठभेड़ में एक गुर्गे के पैर में गोली लगी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद जांच करते पुलिस के अधिकारी

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। सेतिया पेपर मिल रुपाणा के एक ठेकेदार से रंगदारी की राशि लेने आए लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच गांव लुबानियांवाली में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायर हुए। इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आए तीनों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। एक गुर्गे के पांव पर गोली लगी है। यह घटना शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे तब हुई जब वर्षा हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार से मांगे थी एक करोड़ की रंगदारी

    जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सेतिया पेपर मिल रुपाणा के ठेकेदार नारंग कालोनी गली नंबर दो निवासी साधू राम पुत्र हंसराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिनों उसके मोबाइल फोन पर एक वाट्सअप कॉल आई।

    दूसरी तरफ से बात करने वाले ने उसका नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसे फिर किसी अन्य नंबर से वाट्सअप कॉल आई। इस तरह उसे पांच-छह कॉल आए। आखिर कॉल करने वाले ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। जिस कारण उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

    पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

    इसके बाद पुलिस ने साधू राम को दोबारा फोन करने वालों से बात कर उन्हें बुलाने के लिए कहा। बात 15 लाख में फाइनल हो गई। इसके बाद उन्हें रात को फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव लुबानियांवाली में बुलाया गया‌। जहां बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए।

    एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पहले से ही आरोपितों को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछा रखा था। जब आरोपित आए तो उन्होंने पुलिस को देख फायरिंग कर दी।

    जवाबी फायरिंग में एक आरोपित के पांव पर गोली लगी और वह नीचे गिर गया। दो भागने लगे जिन्हें काबू कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि यह तीनों लॉरेंस गैंग के गुर्गे हैं। हिरासत में पूछताछ की जाएगी और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- अफीम, कोकीन और हेरोइन... नशे के जंजाल में बुरी तरह फंसे पंजाब के युवा, सामने आए डरा देने वाले आंकड़े

    हिसार में भी लॉरेंस से हुई मुठभेड़

    हरियाणा के हिसार में भी शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों और रोहतक एसटीएफ की हिसार के राजगढ़ रोड स्थित चौधरीवास-गोरछी मोड़ पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों में दो फरार हो गए जबकि सोनीपत के गांव खेवड़ा निवासी यश को काबू कर लिया। यश को पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    यह भी पढ़ें- अरे बाप रे! इन बदमाशों ने मनी हाईस्ट के चोरों को भी पछाड़ा, ATM लूटने की बनाई ऐसी प्लानिंग पुलिस रह गई हैरान