Punjab Crime: पैलेस में हुई बेटी की शादी, फिर घर पहुंचा परिवार तो पैरों तले खिसक गई जमीन; तुरंत पुलिस को लगा दिया फोन
पंजाब (Punjab Crime) के मुक्तसर में एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने नारंग कॉलोनी में एक घर को निशाना बनाया और 13 लाख रुपये की नकदी और ढाई तोले सोने का सेट चुरा लिया। घटना का पता तब चला जब परिवार बेटी की डोली को विदा करके सुबह करीब छह बजे घर लौटा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब (Punjab Crime) के मुक्तसर में एक तरफ रविवार की रात को पैलेस में बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था, तो दूसरी तरफ चोर नारंग कॉलोनी में शादी वाले घर में ताले तोड़ कर 13 लाख की नकदी और ढाई तोले सोने का सेट चोरी कर फरार हो गए।
परिवार को घटना का तब पता चला जब वे बेटी की डोली को रवाना कर घर सुबह करीब छह बजे घर लौटे। उन्होंने घर आकर देखा कि ताले टूटे पड़े हैं और अलमारी से पैसे और सोने का सेट गायब है।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
परिवार के मुताबिक चोरी हुआ सोने का सेट नवविवाहित बेटी को देना था। उधर, घटना की सूचना मिलने पर थाना सिटी प्रभारी जसकरणदीप सिंह पुलिस टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और घर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी क्लू नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें- Punjab Crime: युवती से दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में 13 पर केस दर्ज, धर्म परिवर्तन करने वाला पास्टर भी नामजद
उधर, पीड़ित परिवार बेटी की शादी को लेकर जितना खुश था। घटना के बाद अब परिवार काफी दुखी दिखाई दे रहा है और पुलिस प्रशासन से चोर की जल्द तलाश कर उनके पैसे और सामान की रिकवरी करने की मांग की है।
डेयरी की दुकान चलाते हैं हरविंदर सिंह अरोड़ा
जानकारी देते हुए घर के मालिक हरविंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि वे कोटकपूरा रोड बाईपास पर दूध डेयरी की दुकान चलाता है। रविवार की रात को उसकी बेटी की शादी थी और शहर के एक पैलेस को बुक किया हुआ था। पूरा परिवार घर को बंद करके पैलेस में शादी समारोह में व्यस्त था। पैलेस में बारात आई और सभी रस्में पूरी करने के बाद तड़कसार को बेटी की डोली रवाना की गई।
इसके बाद पूरा परिवार पैलेस से घर आए तो आकर देखा कि ताले टूटे पड़े हैं और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी खुली हुई है। इसके अलावा बाबा के दरबार जहां हम हर रोज पैसे रख कर माथा टेकते हैं।
वहां भी सब कुछ उथल-पुथल हुआ पड़ा था और यहां से भी चोर पैसे निकाल कर ले गए। अलमारी को चेक करने पर उसमें रखा ढाई तोले सोने का सेट और बालियां तथा 13 लाख रुपये की नकदी गायब थी, जोकि कोई चोर चोरी करके ले गया है। उन्हें शक है कि यह चोरी किसी जानकार ने की है।
जांच की जा रही है-थाना प्रभारी
थाना सिटी प्रभारी जसकरणदीप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए हैं। जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।