Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Muktsar: मुक्तसर में भीषण सड़क हादसा, घने कोहरे में ट्रक से टकराई बस; 11 पुलिस कर्मचारी घायल

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:56 AM (IST)

    मुक्तसर के कोटकपूरा रोड गांव चढ़ेवान में घनी धुंध में पुलिसकर्मचारियों की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 11 पुलिसकर्मचारी घायल हो गए। घायल तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का उपचार मुक्तसर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। बस में 21 पुलिसकर्मचारी सवार थे। हादसे में पुलिस बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

    Hero Image
    मुक्तसर में भीषण सड़क हादसा, घने कोहरे में ट्रक से टकराई बस; 11 पुलिस कर्मचारी घायल

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Accident in Muktsar Sahib: पंजाब में पड़ रहा घना कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है। यह कोहरा दर्दनाक सड़क हादसों की वजह बन रहा है। इसी कड़ी ने घने कोहरे के कारण पंजाब के मुक्तसर साहिब में बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में 11 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। दरअसल, मुक्तसर के कोटकपूरा रोड गांव चढ़ेवान में घनी धुंध में पुलिसकर्मचारियों की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

    हादसे में 11 पुलिसकर्मचारी घायल

    हादसे में 11 पुलिसकर्मचारी घायल हो गए। घायल तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर है। सभी घायलों का उपचार मुक्तसर के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

    बस में 21 पुलिसकर्मचारी सवार थे। बाकी सवारों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस कर्मचारी बस में जालंधर ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में मिली दुर्लभ बीमारी की मरीज, डॉक्टरों ने तीन घंटे में सफल ऑपरेशन कर बचाई पेशेंट की जान

    बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई पुलिस बस

    घटना शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास की है। हादसे की सूचना मिलने पर एसएसपी भागीरथ सिंह मीना अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे जिन्होंने सवारी का प्रबंध कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में पुलिस बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि घनी धुंध दृश्यता करीबन 15 मीटर तक थी।

    यह भी पढ़ें- Punjab Accident News: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी भयानक आग; चार लोगों की जिंदा जलकर मौत