Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident News: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर के बाद लगी भयानक आग; चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 09:32 AM (IST)

    पंजाब के होशियारपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के दसूहा के पास ट्रक और कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे इतना बड़ा रहा कि तुरंत बाद कार में आग लग गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

    Hero Image
    होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत, Photo Jagran

    एएनआई, होशियापुर। पंजाब के होशियारपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के दसूहा के पास ट्रक और कार में सीधी टक्कर हो गई। हादसे इतना बड़ा रहा कि तुरंत बाद कार में आग लग गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें से चार लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं एक बुरी तरह घायल हो गया है। घायल को सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं हो पाई मृतकों की पहचान

    वहीं अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आग इतनी बड़ी थी कि आस पास के लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास किए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

    चार की मौत, दो घायल

    घटना को लेकर दसूहा एसएचओ हर प्रेम सिंह ने बताया कि एक कार और ट्रक की बुरी तरह टक्कर हुई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी है।

      

    comedy show banner