Punjab By-Poll: 'राजा वड़िंग घोटालों का राजा', रवनीत बिट्टू ने कसा तंज; गिद्दड़बाहा आ पहुंची लुधियाना की जंग
गिद्दड़बाहा उपचुनाव में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बीच जुबानी जंग चरम पर है। बिट्टू राजा वड़िंग पर लगातार हमलावर हैं और उन्हें घोटालों का राजा कह रहे हैं। वहीं राजा वड़िंग भी बिट्टू के आरोपों का जवाब दे रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच यह जुबानी जंग गिद्दड़बाहा के लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
राजिंदर पाहड़ा, गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बीच लुधियाना लोकसभा चुनाव की जंग अब गिद्दड़बाहा उपचुनाव में आ पहुंची है। गिद्दड़बाहा में दोनों नेता एक दूसरे पर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं। बिट्टू का चुनाव प्रचार राजा वड़िंग के इर्द गिर्द ही घूम रहा है। बिट्टू जमकर राजा वड़िंग के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
गिद्दड़बाहा में पूरी ताकत झोंक रहे बिट्टू
उधर,राजा वड़िंग भी बिट्टू के हर बयान का जवाब दे रहे हैं। जिस कारण गिद्दड़बाहा में दोनों नेताओं की जुबानी जंग चरम पर पहुंच चुकी है। रवनीत बिट्टू भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल के पक्ष में गिद्दड़बाहा में चुनाव प्रचार के लिए आए हुए हैं।
बिट्टू ने चुनाव तक यहीं रुकने का निर्णय लिया हुआ है। बिट्टू राजा वड़िंग को गिद्दड़बाहा से पराजित कर लुधियाना की हार का बदला लेना चाह रहे हैं। इसलिए उन्होंने हलका गिद्दड़बाहा में पूरी ताकत झोंक रखी हैं।
राजा वडिंग को कहा घोटालों का राजा
शनिवार को मुक्तसर में आए रवनीत बिट्टू ने राजा वड़िंग को आड़े हाथ लेते हुए घोटालों का राजा कहा था। जिसके जवाब में राजा वड़िंग ने बिट्टू को हारा हुआ केंद्रीय मंत्री कहा। वहीं बिट्टू के किसानों की संपत्ति जांच के बयान पर भी राजा वड़िंग ने कटाक्ष किया।
राजा वड़िंग ने फेसबुक पर पोस्ट डाल लिखा कि बिट्टू ने राजनीतिक वफादारियां बदलने के बाद जो रुख अपनाया है, वह देख कर हैरानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि बिट्टू पहले भाजपा के खिलाफ बोलते थे और अब भाजपा की ओर से किसानों को तालिबान कह कर संबोधित करने के साथ साथ जांच का डर दिखा रहे हैं। बिट्टू पदों की चाहत के लिए ऐसे बयान देकर हाईकमान को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं।
अमृता वड़िंग ने बिट्टू को बताया महिला विरोधी
पिछले दिनों राजा वड़िंग ने मजाकिया लहजे में कहा था कि उसकी पत्नी अमृता सुबह सुरखी बिंदी लगा कर चली जाती है और रात 11 बजे आती है। इस पर भी बिट्टू ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजा वड़िंग ने महिलाओं का अपमान किया है। इसके जवाब में पहले अमृता वड़िंग ने बिट्टू को जवाब दिया और फिर राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू की महिलाओं के प्रति मानसिकता बहुत गलत है।
यह भी पढ़ें- Punjab By-Election: सांसदों की पत्नियों को टिकट देकर उलझी कांग्रेस, उल्टी पड़ रही अपनी ही रणनीति
प्रधानमंत्री से क्या शिकायत करेंगे राजा वड़िंग?
राजा वड़िंग ने कहा कि अगर मैं बिट्टू की मां बहन और पत्नी के बारे ऐसे विचार रखूं तो कितना बुरा लगे। राजा वड़िंग ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कहीं उनसे दिल्ली में मिले तो वे उनसे बिट्टू की शिकायत करेंगे कि आपने कैसे व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री बना दिया है। बिट्टू प्रचार के दौरान हलके की समस्याओं को उठा रहे हैं और इसी बीच समस्याओं का जिम्मेदार राजा वड़िंग को ठहरा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।