Punjab News: मुक्तसर साहिब में तेज रफ्तार कार की चपेट में आया पूर्व सैनिक, मौके पर ही तोड़ दिया दम
Punjab News पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में एक दुर्घटना में पूर्व सैनिक की मौत हो गई। गांव भुल्लर पर सरहिंद फीडर नहर के पास स्कूटी सवार व्यक्ति की तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृतक की पहचान पूर्व सैनिक गुरसेवक सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी रुखाला के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: मुक्तसर-बठिंडा राष्ट्रीय हाइवे गांव भुल्लर पर सरहिंद फीडर नहर के पास स्कूटी सवार व्यक्ति की तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृतक की पहचान पूर्व सैनिक गुरसेवक सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी रुखाला के रूप में हुई है।
सैनिक की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक गुरसेवक सिंह मुक्तसर-बठिंडा हाइवे पर अपने घर की तरफ को जा रहा था। जब वे गांव भुल्लर सरहिंद फीडर के पास से गुजर रहा था तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार नंबर पीबी03वी 9851 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार पूर्व सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्यवाही जारी
वहीं हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर मुक्तसर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि स्कूटी को टक्कर मारने कार सवार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।